भोपाल। MP Board Half Yearly Exam Time Changed प्रदेश में ठंड असर दिखाने लगी है।MP Board Exam Big News यही कारण है कि अगले महीने यानि 2 जनवरी से mp board 9th to 12 th examtime शुरू होने वाली छमाही परीक्षाओं के समय में बदलाव कर दिया गया है।
एमपी बोर्ड परीक्षार्थियो के लिए बड़ी खबर है। एमपी में सीवियर कोल्ड डे की वजह से और लगातार गिरते पारे की वजह से एमपी बोर्ड की कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाओं का समय एक बार फिर बदल दिया गया है। आपको बता दें अब ये परीक्षाएं 8 बजे से नहीं बल्कि 9 बजे से संचालित की जाएगी।
दोनों पारियों का बदला समय —
आपको बता दें 2 फरवरी से एमपी में अर्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले भी ठंड के चलते इन परीक्षाओं का समय 7:30 से 8 कर दिया गया था। लेकिन लगातार गिरते पारे और मौसम विभाग के अलर्ट के बाद एक बार फिर इनके समय में परिवर्तन किया गया है। जिससे अब ये परीक्षाएं अपने बदले से होंगी। पहली पारी की परीक्षाएं 9 बजे से तो दूसरी पारी की परीक्षाएं तो 11:15 बजे वाली परीक्षाओं का समय दोपहर 1 बजे से कर दिया गया है।
परीक्षाएं शुरू —
प्रदेश में एमपी बोर्ड की की कक्षा 9 वीं से 12 वीं की अर्धवार्षिक mp board यानि छमाही परीक्षाएं 2 जनवरी से शुरू हैं। प्रदेश में ये पहला मौका है जब छमाही परीक्षाएं इतनी लेट हो रही हैं। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ इस बार इन परीक्षाओं के लिए तैयार किए जा रहे पेपर जिला स्तर पर तैयार होंगे।
इसलिए लेट हुए पेपर —
आपको बता दें इस बार त्रैमासिक परीक्षाएं समय पर न होने के कारण ऐसा हो रहा है। ये पहला मौका है जब अर्धवार्षिक परीक्षाओं और वार्षिक परीक्षाओं के बीच इतना कम समय अंतराल होगा। दरअलस इस बार छमाही परीक्षाएं समय पर आयोजित न कराए जाने के कारण इतना विलंब हो गया है। तो वहीं अधिकारियों की मानें तो अभी पेपर होने से छात्रों की वार्षिक परीक्षा की भी तैयारी हो जाएगी।
इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल —
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस छमाही परीक्षा में राजधानी भोपाल से करी सवा लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। सभी सरकारी स्कूलों में ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए जिला स्तर पर कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षाओं के पेपर तैयार किए जाएंगे। इस बार बोर्ड के ब्लू प्रिंट के आधार पर छमाही परीक्षाओं के पेपर तैयार किए जाएंगे। ऐसे में अब जनवरी में ओपन बोर्ड द्वारा छमाही परीक्षा के अर्धवार्षिक परीक्षाएं होंगी।
संचालनालय ने घोषित किया कार्यक्रम —
आपको बता दें इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार पहला प्री-बोर्ड की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी। इस साल स्कूलों में त्रैमासिक परीक्षाएं वक्त पर नहीं होने की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं हो पाई।
क्या कहते हैं अधिकारी —
जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार छमाही परीक्षाओं की तैयारियां कर ली गई हैं। सभी स्कूलों में एमपी बोर्ड के ब्लू प्रिंट के अनुसार जिला स्तर से पेपर दिए जाएंगे। इन परीक्षाओं में 90 फीसदी कोर्स से प्रश्न पूछे जाने हैं। एक तरह से यह बोर्ड परीक्षा की रिहर्सल भी होगी।