MP Board Class 10-12 Exam Sample Paper: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी। एग्जाम को देखते हुए स्टूडेंट्स तैयारी में जुटे हैं। छात्रों के मन में सवाल रहता है कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे।
बोर्ड ने अपलोड किए सैंपल पेपर
माशिमं ने छात्रों की सहायता के लिए अपने पोर्टल पर प्रश्न पत्रों के सैंपल पेपर अपलोड कर दिए हैं। इन्हें देखकर स्टूडेंट्स जान सकते हैं कि किस तरह का क्वेश्चन पेपर आएगा। किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे।
माशिमं ने जारी किया सर्कुलर
- प्रश्न पत्र अपलोड करने के साथ ही बोर्ड ने सर्कुलर जारी किया है। कहा कि वेबसाइट पर जो क्वेश्चन पेपर अपलोड हैं, वे सिर्फ मॉडल पेपर हैं।
- प्रश्न पत्र इस तरह का आएगा। इन प्रश्नों से छात्र प्रैक्टिस कर सकते हैं। पहले से सवालों की तैयारी भी कर सकते हैं।
- MPBSE पोर्टल पर अपलोड किए गए सैंपल प्रश्नपत्रों में जिस तरह के निर्देश दिए गए हैं।
- वहीं, निर्देश परीक्षा के दौरान क्वेश्चन पेपर में होंगे। उदाहरण के लिए किस नंबर तक कितने मार्क्स होंगे। शब्द सीमा किसी होगी।
- इन मॉडल पेंपर से स्टूडेंट् को परीक्षा का फॉर्मेट जानने में मदद मिलेगी।
मेरिट छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं अपलोड
माशिमं ने मेरिट में आने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं भी अपलोड की है। इन्हें देखकर छात्र जान सकते हैं कि किस तरीके से जवाब लिखना है। जिससे उनके मार्क्स परीक्षा में ज्यादा आएंगे।
- 10वीं-12वीं के छात्र सैंपल पेपर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- कक्षा 12वीं के मेधावी छात्रों की आंसर शीट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
मोबाइल ऐप से ट्रैक होगी प्रश्नपत्रों को लाने की प्रक्रिया
इस बार पुलिस स्टेशन से परीक्षा सेंटर तक प्रश्न पत्र लेने जाने की प्रोसेस को ऐप से ट्रैक किया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों को पत्र लिखा है।
जिला कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों के नाम, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारियां संबंधित जिले के शिक्षा अधिकारी द्वारा माशिमं की वेबसाइट पर 20 जनवरी तक अपलोड किया जाएगा।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 की परीक्षाओं के संचालन हेतु नई व्यवस्था रहेगी। हर थाने से परीक्षा सेंटर तक प्रश्न पत्रों को ले जाने के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि थानों से निकलवाएगा।
इसके बाद केंद्राध्यक्ष व सहायक के साथ परीक्षा केंद्र लेकर जाएंगे। प्रश्न पत्रों को ले जाते समय ट्रेकिंग की जाएगी।
सीईओ बनेंगे नोडल अधिकारी
पिछले साल की तरह इस बार जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल अधिकारी जाएंगे। इनके द्वारा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं पर निगरानी रखी जाएगी।