MP Board Exam : कंपकपांती ठंड के बीच आज से शुरू एमपी बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षाएं

MP Board Exam : कंपकपांती ठंड के बीच आज से शुरू एमपी बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षाएं mp-board-exam-half-yearly-examinations-of-mp-board-start-from-today-amidst-the-chilling-cold-pds

MP Board Exam : कंपकपांती ठंड के बीच आज से शुरू एमपी बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षाएं

भोपाल। MP Board Exam :  राजधानी में कोहरे की सफेद चादरों के बीच आज से एमपी बोर्ड की कक्षाओं की अर्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। आपको बता दें ठंड के चलते पहले ही परीक्षाओं का समय आधा घंटा बढ़ा दिया गया था। जिसके बावजूद आज कंपकंपाती ठंड बच्चों के एक्जाम में रुकावट डालती नजर आई।

इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल —
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस छमाही परीक्षा में राजधानी भोपाल से करीब सवा लाख विद्यार्थी शामिल होने हैं। सभी सरकारी स्कूलों में ये परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। जिला स्तर पर कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षाओं के पेपर तैयार किए हैं। इस बार बोर्ड के ब्लू प्रिंट के आधार पर छमाही परीक्षाओं के पेपर तैयार किए हैं। ऐसे में अब जनवरी में ओपन बोर्ड द्वारा छमाही परीक्षा के अर्धवार्षिक परीक्षाएं होंगी।

बच्चे ठंड में ठिठुरते गए —
आपको बता दे इस बार पेपर लेट होने से ठंड का असर भी देखने को मिलेगा। हालंकि परीक्षाओं समय बदल दिया गया था। पहले जो पेपर सुबह 7:30 बजे से होने से वे अब सुबह 8 बजे से होंगे। ले​किन इसके बावजूद सोमवार सुबह से आसमान में घना कोहरा होेने के कारण परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

संचालनालय ने घोषित किया था कार्यक्रम —
आपको बता दें इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार पहला प्री-बोर्ड की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी। इस साल स्कूलों में त्रैमासिक परीक्षाएं वक्त पर नहीं होने की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं हो पाई थी। जिसके असर ये हुआ है कि ठंड के बीच परीक्षार्थियों को एक्जाम देने जाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article