MP Board Exam: मध्यप्रदेश में होने वाली माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में बड़ा बदलाव किया गया है। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी और 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से प्रारंभ होंगी। इन परीक्षाओं में अब छात्रों काे अलग से सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी। इसके बजाय अब 36 पेज की उत्तर पुस्तिका परीक्षार्थियों को दी जाएगी। अब तक परीक्षा में 20 पेज की कॉपी दी जाती थी, साथ में जरूरत पड़ने पर सप्लीमेंट्री कॉपी देने की व्यवस्था थी।
जबलपुर में 103 परीक्षा केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं
जिला शिक्षा अधिकारी (जबलपुर) घनश्याम सोनी ने बताया कि परीक्षाओं की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जबलपुर जिले में कुल 103 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से पांच केंद्र प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। नकल रोकने के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया है, जो छापामार कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें: भोपाल में ‘अतिथि देवो भव’ उत्सव मनेगा: GIS में आने वाले विदेशी मेहमानों को होम स्टे सुविधा, BEST की पहल
राजस्व अधिकारी भी परीक्षा में देंगे ड्यूटी
डीईओ घनश्याम सोनी के अनुसार, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। एक्सपर्ट का मानना है कि सप्लीमेंट्री कॉपी की व्यवस्था समाप्त करने से विद्यार्थियों का समय बचेगा और उन्हें बार-बार अतिरिक्त पन्नों पर व्यक्तिगत जानकारी भरने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। इस बार परीक्षा में राजस्व विभाग के अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी ताकि परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सकें।
MP में प्राइवेट स्कूलों की मान्यता की डेट बढ़ी: अब बिना लेट फीस कर सकेंगे 10 फरवरी तक आवेदन
MP Private Schools Recognition Date: प्राइवेट स्कूलों की मान्यता मामले में अब राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। नई डेट के अनुसार अब प्राइवेट स्कूल 10 फरवरी तक मान्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं लेट फीस के साथ यह आवेदन 14 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक अभी तक करीब 61 फीसदी स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन कर दिया है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह की माने तो प्रदेश में कुल 34 हजार स्कूल हैं। इसमें से 17 हजार से अधिक ने मान्यता के लिए आवेदन किया है। बाकी स्कूल अभी अप्लाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों से गुजारिश की है कि वह जल्द से जल्द मान्यता के लिए आवेदन करें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…