भोपाल। एमपी बोर्ड परीक्षार्थियों MP Board Exam 2023 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिसके अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं)द्वारा अगले वर्ष यानि वर्ष 2023 में होने वाली हाई स्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं।
इस तारीख से होगी परीक्षाएं —
आपको बता दें कक्षा हाई स्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी गई हैं। इन दोनों की कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं यानि प्रेक्टिकल एक्जाम 13 फरवरी से 25 मार्च 2023 के बीच होंगे। जबकि सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी। इसे लेकर मंडल ने आदेश जारी कर दिए हैं।
अलग से जारी होगा टाइम टेबिल —
आपको बता दें मंडल द्वारा जो आदेश दिया गया है उसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि परीक्षाओं की समय सारिणी अलग से जारी की जाएगी। बता दें कि पिछले सत्र में इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित की गई थी। कोरोना काल से ही मंडल ने फरवरी के दूसरे सप्ताह से परीक्षाएं शुरू करने की योजना बना ली थी।
कोरोना के कारण पहले से जारी की गई तिथियां —
आपको बता दें एमपी बोर्ड ने इस पर परीक्षाओं को लेकर अभी से तारीखें तय कर दी है। इसके पीछे बड़ा कारण कोरोना को बताया जा रहा है। पिछली बार कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षाओं में विलंब हो गया था। जिसके चलते दो साल तो परीक्षा ही नहीं हो पाई थी। यही कारण है कि इस बार परीक्षाओं की तारीख अभी से जारी कर दी गई है। ताकि विद्यार्थी इसके आधार पर अभी से तैयारियां कर सकें। इसको लेकर अभी से अपनी तैयारी तेज कर देंगे। बोर्ड द्वारा परीक्षाओं की तारीख की घोषणा करने के बाद परीक्षाओं का तय होना माना जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2023 की तिथि जारी#ExamTime#JansamparkMP pic.twitter.com/P0Hoigl4UX
— School Education Department, MP (@schooledump) October 4, 2022