MP Board Exam Date: एमपी बोर्ड परीक्षार्थियों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने वर्ष 2023 में होने वाले हाई स्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तिथियों का निर्धारण कर दिया हैं।
आपको बता दें कक्षा 10 वी और 12 वी बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दी है। जिसके मुताबिक सबसे पहले प्रायोगिक परीक्षाएं यानि प्रेक्टिकल परीक्षायें आयोजित करवाई जाएंगी। प्रायोगिक परीक्षा की बात की जाए तो यह 13 से 28 फरवरी 2023 तक चलेंगी। वहीं सैद्धान्तिक परीक्षायें 01 मार्च से 31 मार्च 2023 तक होंगी।
बता दें कि इससे पहले भी 2023 बोर्ड परीक्षा को लेकर तिथियों की घोषणा की गई थी। लेकिन इस बार परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है।