MP Board Exam 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल सप्लीमेंट्री एग्जाम खत्म कर सकता है। परिणाम जारी होने के बाद चार महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी। अगर कोई स्टूडेंट सभी सब्जेक्ट में पास नहीं हुआ है, तो वह हर विषय की परीक्षा में बैठ सकेगा। वहीं, उत्तीर्ण हुए स्टूडेंट्स भी कम मार्क्स आने पर दोबारा चार महीने बाद एग्जाम दे सकेंगे। इस प्रस्ताव को MP Board की कार्यपालिका समिति ने मंजूर कर दिया है।
एमपी बोर्ड परीक्षा का बदला टाइम टेबल
10वीं-12वीं की परीक्षाओं के टाइम टेबल बदल गया है। रंगपंचमी के कारण 19 मार्च की परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है। अब 10वीं की विज्ञान की परीक्षा और 12वीं की एनएसक्यूएफ व शारीरिक शिक्षा का एग्जाम 21 मार्च को होगी। परीक्षा का टाइम सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा।
टाटपट्टी पर बैठकर परीक्षा नहीं देंगे छात्र
बता दें कि माशिमं की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। इस बार उन्हीं स्कूलों में एग्जाम सेंटर्स बनाए जाएंगे। जिनमें वॉशरूम, पानी और सीसीटीवी का बंदोबस्त है। टाटपट्टी या नीचे बैठकर स्टूडेंट्स एग्जाम नहीं देंगे। जिला कलेक्टरों को व्यवस्था के लिए 1-1 लाख रुपये का फंड जारी किया है। परीक्षा केंद्र पर फर्नीचर की कमी होने पर नजदीकी स्कूलों से फर्नीचर लाने का सुझाव भी दिया गया है।
परीक्षा सेंटर्स पर व्यवस्था का रखा जाएगा ध्यान
एग्जाम सेंटर्स पर केंद्राध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी व्यवस्था परीक्षा से एक दिन पहले पूरी हो जाएं। इसमें सुरक्षा और छात्रों को बैठने का प्रबंध महत्वपूर्ण है। इस बार 3887 एग्जाम सेंटर्स रहेंगे। इसमें 562 संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्र हैं।
पेपर लीक से बचाने के लिए तैयारी
परीक्षा में 10वीं-12वीं के 17 लाख छात्र शामिल होंगे। फेक छात्रों और क्वेश्चन पेपर लीक होने से बचाने के लिए माशिमं ने परीक्षा की निगरानी ऑनलाइन करना का बंदोबस्त किया है। हर जिले में विशेष केंद्र से निगरानी की जाएगी।
एग्जाम ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को प्रवेश कार्ड लगाना जरूरी होगा। वहीं, परीक्षा केंद्र पर एक पेटी भी रखी रहेगी। जिसमें छात्र के पास कोई कागज, पर्ची या नकल का सामान है तो इसमें डाल सकेंगे।
यह भी पढ़ें-
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए सैंपल पेपर, घर बैठे करें एग्जाम की प्रैक्टिस
माशिमं ने छात्रों की सहायता के लिए अपने पोर्टल पर प्रश्न पत्रों के सैंपल पेपर अपलोड कर दिए हैं। इन्हें देखकर स्टूडेंट्स जान सकते हैं कि किस तरह का क्वेश्चन पेपर आएगा। किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…