Advertisment

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा पेपर लीक मामला, टेलीग्राम पर पांच चैनल चिह्वित

MP Board Exam Paper Leak Case: एमपी बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत के साथ ही भोपाल साइबर क्राइम सेल ने टेलीग्राम पर पेपर लीक करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

author-image
Kushagra valuskar
MP Board Exam

टेलीग्राम पर पेपर लीक कराने वाले पांच चैनल चिह्नित

MP Board Exam Paper Leak Case: एमपी बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत के साथ ही भोपाल साइबर क्राइम सेल ने टेलीग्राम पर पेपर लीक करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने टेलीग्राम पर पेपर लीक करने वाले कुल पांच चैनलों को चिह्नित किया है। इन चैनलों में 50 हजार से अधिक लोग जुड़े हैं, जिनमें विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी शामिल हैं।

Advertisment

एक सप्ताह पहले साइबर सेल ने दो चैनल संचालित करने वाले एक आरोपित को भिंड से गिरफ्तार किया था। वहीं, अन्य तीन चैनल चलाने वालों की लोकेशन छिंदवाड़ा, मंदसौर और रीवा से मिली है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए साइबर सेल स्थानीय पुलिस से संपर्क कर रही है।

गिरोह में अलग-अलग प्रदेशों के लोग शामिल

साइबर सेल पुलिस ने चिह्नित चैनलों की जांच में पाया है कि पेपर लीक गिरोह में अलग-अलग राज्यों के लोग मिले हुए हैं। इनमें चैनल संचालित करने वाला आरोपित किसी अन्य राज्य का मिला है। जबकि जिस नंबर से टेलीग्राम ऑपरेट किया जा रहा है, वो किसी दूसरे राज्य के व्यक्ति के नाम पर जारी किया गया है। इसके साथ ही बैंक खाते भी किराये से लिया गया है। अब तक पुलिस मुख्य आरोपितों की लोकेशन ट्रेस कर चुकी है।

publive-image

मंडल ने 13 से अधिक टेलीग्राम ग्रुपों की जानकारी दी

मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी ने बताया कि साइबर क्राइम को 13 टेलीग्राम ग्रुपों के नाम और पूरा ब्यौरा सौंपा है। विद्यार्थियों को इन ग्रुपों के झांसे में नहीं आने की सलाह दी जा रही है। इन ग्रुपों के माध्यम से विद्यार्थियों को असली प्रश्नपत्र देने के लिए कहा जा रहा है, जो कि गलत है। प्रश्नपत्र बहुप्रसारित नहीं हो सकता है। ऑनलाइन निगरानी की जा रही है।

Advertisment

छह नकलची पकड़े गए

एमपी बोर्डकी 12वीं का एग्जाम मंगलवार से शुरू हुए। पहला पेपर हिंदी विषय का हुआ। इसमें राज्यभर में छह नकलची पकड़े गए। इनमें तीन भोपाल जिले और तीन डिंडोरी के हैं। राजधानी के परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8 बजे से ही परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था।

103 केंद्रों पर हुई परीक्षा

परीक्षार्थियों ने बताया कि हिंदी का पेपर आसान तो था, लेकिन थोड़ा लंबा था। इसमें सिलेबस के आधार पर ही प्रश्न पूछे गए थे। भोपाल में 103 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। यहां 21,836 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 21,268 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। परीक्षा में 568 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-

MP Board Exam 2025: 12वीं फेल ने टेलीग्राम पर एमपी बोर्ड के बेचे फर्जी पेपर, 100 से ज्यादा लोगों को लगाया चूना, गिरफ्तार

Advertisment

MP Board Exam News: एमपी बोर्ड परीक्षा की एक दिन में 45 कॉपी ही जांच सकेंगे शिक्षक, अब इतना मिलेगा पैसा

MP Board Exam News mp board exam 2025 MP Board Exam 2025 paper leak mp board paper leak 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें