MP Board Exam 2025: अप्रैल में जारी होगा एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट, इस लिंक से फटाफट कर पाएंगे चेक

MP Board 5th-8th Exam Result 2025: एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं एग्जाम का रिजल्ट अप्रैल के दूसरे हफ्ते में घोषित हो सकता है। राज्य के करीब 25 लाख स्टूडेंट्स परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। प

MP Board Exam 2025: अप्रैल में जारी होगा एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट, इस लिंक से फटाफट कर पाएंगे चेक
हाइलाइट्स
  • 5वीं-8वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 80% पूरा।
  • शेष बचे मूल्यांकन की वजह से रिजल्ट में देरी होगी।
  • 25 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है।

MP Board 5th-8th Exam Result 2025: एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं एग्जाम का रिजल्ट अप्रैल के दूसरे हफ्ते में घोषित हो सकता है। राज्य के करीब 25 लाख स्टूडेंट्स परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

पहले रिजल्ट 30 मार्च तक जारी होना था, लेकिन अभी तक 80 फीसदी आंसर-शीट का मूल्यांकन पूरा हुआ है। मूल्यांकन कार्य 24 मार्च तक पूरा करने का टारगेट था। फिलहाल 20 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाएं जांचना बाकी है। परिणाम वेबसाइट https://mpbse.nic.in/results.html और https://rskmp.in/ पर जारी किया जाएगा।

शिक्षकों की अनुपस्थिति से मूल्यांकन कार्य हुआ प्रभावित

मूल्यांकन कार्य में देरी का एक प्रमुख कारण शिक्षकों का मूल्यांकन केंद्रों पर न पहुंचना है। इसके अलावा, निजी स्कूलों के अंग्रेजी माध्यम के चार लाख विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने के लिए सरकारी स्कूल के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं।

इस वजह से निजी स्कूलों के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगाया गया है। राजधानी के चार मूल्यांकन केंद्रों पर 834 शिक्षकों को तीन लाख उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए तैनात किया गया है। इनमें पांचवीं की 1.26 लाख और आठवीं की 2.05 लाख उत्तरपुस्तिकाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में लगेगा बारकोड, 13 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन

नेटवर्क समस्या से ऑनलाइन अंक भरने में देरी

शिक्षकों का कहना है कि मूल्यांकन के बाद अंकों को ऑनलाइन प्रविष्टि करने में नेटवर्क समस्या के कारण देरी हो रही है। शिक्षकों को प्रत्येक बच्चे के अंक ऑनलाइन भरने पड़ रहे हैं, लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण टैबलेट के माध्यम से अंक भरने में परेशानी हो रही है। इससे परिणाम तैयार करने में और देरी होने की आशंका है।

शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्र पर हाजिरी नहीं दी

जिले के जहांगीराबाद स्थित शासकीय कन्या उमावि, प्रोफेसर कालोनी स्थित विद्या विहार स्कूल, सरोजनी नायडू कन्या स्कूल और फंदा ग्रामीण के 25वीं बटालियन स्कूल में मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर करीब 12 शिक्षक मूल्यांकन कार्य के लिए नहीं पहुंचे हैं। इन शिक्षकों को जिला परियोजना समन्वयक द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा पेपर लीक मामला, टेलीग्राम पर पांच चैनल चिह्वित

राज्य शिक्षा केंद्र का लक्ष्य

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने बताया कि पांचवीं और आठवीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि 24 मार्च तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य है, ताकि परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जा सके।

यह भी पढ़ें-

MP Board Exam 2025: 12वीं फेल ने टेलीग्राम पर एमपी बोर्ड के बेचे फर्जी पेपर, 100 से ज्यादा लोगों को लगाया चूना, गिरफ्तार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article