MP Board Exam 2023 Biology Paper Leak : परीक्षा के ऐन पहले टेलीग्राम पर लीक हुआ कक्षा 12 वीं का बायोलॉजी का पेपर! पहले भी हुआ था वायरल

MP Board Exam 2023 Biology Paper Leak : परीक्षा के ऐन पहले टेलीग्राम पर लीक हुआ कक्षा 12 वीं का बायोलॉजी का पेपर! पहले भी हुआ था वायरल mp-board-exam-2023-biology-paper-leak-class-12th-biology-paper-leaked-on-telegram-just-before-the-exam-went-viral-earlier-too-pds

MP Board Exam 2023 Biology Paper Leak : परीक्षा के ऐन पहले टेलीग्राम पर लीक हुआ कक्षा 12 वीं का बायोलॉजी का पेपर! पहले भी हुआ था वायरल

भोपाल। MP Board Exam 2023 Biology Paper Leak  प्रदेश में एमपी बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की खबरें आने लगी हैं। जी हां वायरल खबर के अनुसार कक्षा 10 वीं और 12 वीं दोनों के पेपर टेलीग्राम ग्रुप्स पर लीक हुए हैं। जिसमें कक्षा 12 वीं का बायोलोजी का पेपर लीक होना बताया जा रहा है। जिसमें इन पेपर्स के 299 रुपए में बिकने की बात कहीं जा रही है। आपको बता दें बंसल न्यूज इस पेपर वायरल होने की खबर की पुष्टि नही करता।

आपको बता दें इसके पहले ही जब 1 मार्च से कक्षा 10 वीं और 2 मार्च से कक्षा बारहवी के बोर्ड एक्जाम शुरू हुए थे तब भी फिजिक्स और इंग्लिश का पेपर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा इस खबर को फेक बताकर खंडन किया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article