बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी समस्याओं का होगा समाधान, माशिमं ने शुरु की हेल्पलाइन सेवा

बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी समस्याओं का होगा समाधान, माशिमं ने शुरु की हेल्पलाइन सेवा

बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी समस्याओं का होगा समाधान, माशिमं ने शुरु की हेल्पलाइन सेवा

MP Board Exam 2021: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल शनिवार को जारी कर दिया गया है। वहीं विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अब माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। इन नंबरों पर फोन करके विद्यार्थी अपनी परीक्षा और इससे जुड़ी समस्याओं पर बातचीत करके समाधान निकलवा पाएंगे।

इस दिन बंद रहेगा हेल्पलाइन नंबर

मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी है। इसी के साथ विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। इस नंबर पर विद्यार्थी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी समस्याओं का समाधान फोन लगाकर कर सकते हैं। लेकिन यह नंबर अवकाश के दिन हेल्पलाइन नंबर बंद रहेगा। नंबर पर विद्यार्थी कार्य दिवस में ही फोन किया जा सकता है।

दो पालियों ने चलेगा हेल्पलाइन नंबर

हेल्पलाइन नंबर दो पालियों में चलेगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। दोनों पाली में 4 सदस्य हेल्पलाइन में विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

आठ सदस्यों की बनाई गई है टीम

विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान व उनकी काउंसलिंग करने के लिए हेल्पलाइन में 8 सदस्यों की टीम बनाई गई है। टीम में सहायक प्राध्यापक, शिक्षक व प्राचार्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article