MP Board Exam : 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वालों के लिए जरूरी खबर

MP Board Exam : 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वालों के लिए जरूरी खबर mp board exam 10th 12th board exam last chance for form modification today

MP Board Exam : 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वालों के लिए जरूरी खबर

MP Board Exam : अगर आप 10वीं या 12वीं बोर्ड की परिक्षा देने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 17 और 18 फरवरी से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। मंडल द्वारा आज 14 फरवरी 2022 से बोर्ड कक्षाओं के पेपर भेजना शुरू कर दिया गया है। यदि छात्र—छात्राएं अपने फॉर्म में सांशोधन कराना चाहते है तो वह मंडल द्वारा निर्धारित शुल्क के साथ अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स फोटो, माध्यम और विषय में सांशोधन करना चाहते तो उनके पास यह आखिरी मौका है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने की पूरी तैयारियां

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रश्न—पत्र समेत अन्य सामग्री को पुलिस की सुरक्षा में रवाना की जाएगी। वही नकल को रोकने के लिए संयुक्त संचालक DEO की टीमें निरीक्षण करेंगी। टीम को जहां भी नकल की आशंका होगी, वह तुरंत दस्ते को सूचना देगी। ताकी कार्रवाई की जा सके।

बोर्ड परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी

बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 4 हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।
10वीं बोर्ड की परीक्षा में इस साल 10 लाख से अधिक छात्र—छात्राएं हिस्सा लेंगी वही 12वीं में 7 लाख से ज्यादा छात्र—छात्रा शामिल होंगी।
10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगी।
10वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 18 फरवरी से 10 मार्च तक और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 12 मार्च तक किया जाएगा।
कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
कोरोना से संक्रमित छात्रों के लिए अलग व्यवस्था की गई है।
परीक्षा के दौरान मोबाइल, घड़ी समेत अन्य सामान पर पाबंदी रहेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article