MP Board Eaxm 2023 : एमपी बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ी खबर, 3 अप्रैल को बिगड़ेगी स्थिति! परीक्षाओं के बीच बदल सकता है टाइम-टे​बल!

MP Board Eaxm 2023 : एमपी बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ी खबर, 3 अप्रैल को बिगड़ेगी स्थिति! परीक्षाओं के बीच बदल सकता है टाइम-टे​बल! mp-board-eaxm-2023-big-news-regarding-mp-board-exam-situation-will-worsen-on-april-3-time-table-can-change-between-examinations-pds

MP Board Eaxm 2023 : एमपी बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ी खबर, 3 अप्रैल को बिगड़ेगी स्थिति! परीक्षाओं के बीच बदल सकता है टाइम-टे​बल!

भोपाल। MP Board Eaxm 2023 एमपी में इस समय कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर 25 मार्च से कक्षा 5 वीं, 8 वीं, 9 वीं और 11 की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। ऐसे में इस दौरान शिक्षा विभाग में समन्वय की कमी से हालात बिगड़ सकते हैं। वो इसलिए क्योंकि 3 अप्रैल को चार कक्षाओं के पेपर एक साथ पड़ने से स्थितियां विपरीत हो सकती हैं।

इसलिए बिगड़ेगी स्थिति — MP Board Eaxm 2023
आपको बात दें फिलहाल एमपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं तो वहीं राज्य शिक्षा केंद्री की 25 मार्च से कक्षा 5, 8, 9 और 11 वीं के पेपर शुरू हो रहे हैं। इन परीक्षाओं में लोक शिक्षण के अधीन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है। केंद्र ने बिना बताए जिला शिक्षा अधिकारियों को बिना बताए डीसीपी से परीक्षा केंद्र बनवा लिए हैं। यही परीक्षा केंद्र कक्षा 10 वीं और 12 वीं के भी हैं। यहीं वजह है जब 25 मार्च से शुरू हो रही कक्षा 5 वीं और 8 वीं की परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचेगे तो हालात बिगड़ सकते हैं।

इन विषयों को होंगे इस दिन पेपर — MP Board Eaxm 2023
आपको बता दें कक्षा 12 वीं का समाज शास्त्र तो वहीं कक्षा 5 वीं और 8 वीं का गणित पेपर सुबह 9 बजे से है। आपको बता दें कक्षा 12 वीं में प्रायमरी और मिडिल के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांत अध्यक्ष राकेश दुबे ने राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक को पत्र लिखकर टाइम टेबिल में परिवर्तन करने के लिए कहा है।

MP Board 5th-8th Exam 2023 : कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 मार्च से, 13 साल बाद एक बार फिर होगी ये परीक्षाएं बोर्ड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article