हाइलाइट्स
-
एमपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट
-
प्रदेशभर के 18.22 लाख स्टूडेंट ने दी थी परीक्षा
-
दोनो ही कक्षाओं में लड़कियों ने फिर मारी बाजी
MP Board 10th 12th Result 2024: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE Result) यानी एमपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट (MP Board Result 2024) जारी कर दिया है।
शाजापुर कालापीपल के Arts Student जयंत यादव ने 12वीं में टॉप किया है। वहीं 10वीं में नैनपुर मंडला की अनुष्का अग्रवाल प्रवीण्य सूची में टॉप किया है।
10वीं क्लास के टॉपर्स
1. अनुष्का अग्रवाल, ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल नैनपुर मंडला : प्रथम स्थान : 495 अंक
2. रेखा रेबारी, उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर कटनी : दूसरा स्थान : 493 अंक
3. इश्मिता तोमर, विवेकानंद राष्ट्रीय विद्यालय सुसनेर आगर मालवा : दूसरा स्थान : 493 अंक
4. स्नेहा पटेल, इंडियन एक्सलेंस स्कूल हुजूर रीवा : दूसरा स्थान : 493 अंक
5. सौरभ सिंह, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहरा सतना : तीसरा स्थान : 492 अंक
10वीं का 58.10% रहा रिजल्ट
10वीं बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष 58.10% नियमित परीक्षार्थी तथा 13.26% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 54.35% नियमित छात्र एवं 61.88% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं।
आज 821086 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये। इनमें 305067 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 169863 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2145 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 477075 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका परीक्षाफल 58.10% रहा है। 100391 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है।
12वीं क्लास के टॉपर्स
कला समूह : जयंत यादव, सहारा पब्लिक उमावि कालापीपल शाजापुर : 487 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया.
विज्ञान गणित समूह : अंशिका मिश्रा, शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल बोडाबाग रोड रीवा : 493 अंक
वाणिज्य समूह : मुस्कान दांगी, सरस्वती शिशू मंदिर सिरोंज, विदिशा : 493 अंक
कृषि समूह : विनय पांडे, शासकीय उमावि पहाड़ीखेड़ा पन्ना : 480 अंक
गृहविज्ञान समूह : नंदनी मलगम, शास. कन्या स्कूल, समनापुर डिण्डौरी : 464 अंक
जीव विज्ञान समूह : सना अंजुम खान, मिशन उमावि छपारा सिवनी : 487 अंक
12वीं का 64.49% रहा रिजल्ट
12वीं बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष 64.49% नियमित परीक्षार्थी तथा 22.46% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 60.55% नियमित छात्र एवं 68.43% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं। पिछली बार
आज 623341 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये। इनमें 292799 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 109268 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 422 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 402489 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका परीक्षाफल 64.49% रहा है। 88369 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है।
10वीं में पिछड़ा, 12वीं में बेहतर हुआ रिजल्ट
10वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले 5.10 फीसदी कम रहा है. वहीं 12वीं का रिजल्ट पिछले साल से 9.21 फीसदी बेहतर हुआ है.
रिजल्ट ऐसे करें फटाफट चेक
तीन तरीकों से आप एमपी बोर्ड के 10वीं 12वीं का रिजल्ट (MP Board 10th 12th Result 2024) चेक कर सकते हैं।
इन आसान प्रोसेस से कीजिए MP Board 10th-12th का Result, नहीं पड़ेगी इंटरनेट की भी जरूरत@udaypratapmp @schooledump @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51#mpboardresult #MPBoardResult #MPBoard #MPNews #MPBoardResult2024 pic.twitter.com/HSP5JfuCEI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 24, 2024
1. आप अपना रिजल्ट MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। होम पेज पर दिए वेबसाइट के होमपेज पर 10th और 12th के रिजल्ट (MP 10th 12th Result) के अलग-अलग लिंक मिलेंगे। किसी एक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। इस पेज पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। जानकारी सबमिट होते ही स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
2. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (MP Board Result) मोबाइल एप पर भी देख सकते हैं। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से MPBSE MOBILE App डाउनलोड करें। एप को ओपन कर Know Your Result पर जाएं और फिर Roll Number सब्मिट करें। ये करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट (MP Result) आ जाएगा।
3. इंटरनेट की दिक्कत है तो 10वीं का रिजल्ट जानने के लिए मोबाइल पर MPBSE10 टाइप करें और स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें। इसी तरह 12वीं के रिजल्ट के लिए MPBSE12 टाइप करें और स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें। इसके बाद आपके फोन पर ही आपका रिजल्ट आ जाएगा।
इतने स्टूडेंट ने दिया इम्तेहान
MP बोर्ड में 10वीं-12वीं की परीक्षा 18.22 लाख स्टूडेंट (MP Board Result 2024) ने दी थी। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 9 लाख 65 हजार हजार छात्रों ने दी थी। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 3,868 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे।
वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चली थीं। 7,501 परीक्षा केंद्रों पर 8 लाख 57 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी।
पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) की डेट
हाईस्कूल यानि 10वीं के लिए 2024 की पूरक परीक्षा 10 जून 2024 से आयोजित की जाएंगी. वहीं जिन छात्रों की मार्कसीट में कुछ गलती हुई है वे रिजल्ट घोषित होने के तीन महीन के भीतर फ्री में सुधार करा सकते हैं. तीन महीने के बाद छात्र-छात्राओं को इसके लिए शुल्क देना होगा.