MP बोर्ड ने 10वीं-12वीं एग्जाम फॉर्म की डेट बढ़ी: हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी द्वितीय परीक्षा के आवेदन अब 8 जून तक भरे जाएंगे

MP Board exam-2025: MP बोर्ड ने 10वीं-12वीं एग्जाम फॉर्म की डेट बढ़ाई, हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी द्वितीय परीक्षा के आवेदन अब 8 जून तक भरे जाएंगे mp board-compartment-exam-2025 hindi news bps

MP Board exam-2025

MP Board exam-2025

MP Board exam-2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों को एक मौका और दिया जा रहा है। मुख्य परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थी 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक दूसरी बार परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए अब 8 जून तक परीक्षा फॉर्म भरे जा सकेंगे। छात्रों को www.mponline.gov.in पोर्टल पर जाकर फॉर्म भरना होगा। पहले यह तिथि 21 मई और बाद में संशोधित कर 31 मई 2025 की गई थी।

दूसरी बार बढ़ाई गई तारीख

हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा में एक या एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए यह आखिरी मौका है। वे 8 जून 2025 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह तारीख दूसरी बार बढ़ाई गई है। यह उन छात्रों के लिए खास राहत लेकर आई है जो किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन भरने के लिए पहले जारी किए गए सभी निर्देश वैसे ही लागू रहेंगे। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे बिना किसी देरी के जल्द से जल्द अपने आवेदन जमा कर दें, ताकि अंतिम समय में तकनीकी समस्याओं से बचा जा सके। मंडल का यह निर्णय छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका देने के उद्देश्य से लिया गया है।

ये भी पढ़ें: दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण: फ्लाइट दिल्ली तक और शनिवार को भी चलाने की मांग, अभी हफ्ते में 5 दिन चलेगी

परीक्षा कार्यक्रम

  • हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) की द्वितीय परीक्षा – 17 जून से 26 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी।
  • हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) की द्वितीय परीक्षा – 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक आयोजित होगी।

मंडल ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण कराने को कहा है। अधिकारियों ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए mponline.gov.in पोर्टल विजिट करें या अपने स्कूल से संपर्क करें।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MPPSC: एसोसिएट प्रोफेसर, स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 1 जून को, एग्जाम से पहले गाइडलाइन जरूर पढ़ लें

MPPSC Assistant Professor Exam

MPPSC Assistant Professor Exam: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक प्राध्यापक (Associate Professor ) भर्ती परीक्षा 2024 के पहला चरण की परीक्षा एक जून होगी। इस परीक्षा में 14 विषयों सहित सहायक प्राध्यापक, खेल अधिकारी (Sports Official) और ग्रंथपाल (Librarian) के पद के लिए परीक्षा होगी। जिसमें 44 हजार कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। इसके लिए 5 शहरों में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article