9वीं-11वीं क्लास के स्टूडेंट ध्यान दें: वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, 3 से 22 फरवरी तक होंगे एग्जाम, निर्देश जारी

Madhya Pradesh MPBSE 9th 11th Exams Time Table 2025 Date Update; लोक शिक्षक संचालनालय मध्य प्रदेश (DPI) ने 9वीं और 11वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। ये एग्जाम 3 से 22 फरवरी तक आयोजित होंगे

MP-Board-9th-11th-Time-Table-2024

MP Board 9th 11th Time Table 2024: मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने 9वीं और 11वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। ये एग्जाम 3 से 22 फरवरी तक आयोजित होंगे।

9वीं क्लास का एग्जाम 5 से 22 फरवरी और 11वीं क्लास की परीक्षा 3 से 22 फरवरी तक आयोजित होंगी। इसके संबंध में लोक शिक्षक संचालनालय मध्य प्रदेश (DPI) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिये हैं।

सिर्फ 1 महीने ही तैयारी का समय 

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट को फाइनल एग्जाम की तैयारी के लिए सिर्फ 1 महीने का ही समय मिलने वाला है। दरअसल एमपी के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं के हॉफ ईयरी एग्जाम 9 से 19 दिसंबर तक आयोजित होंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1862445641475019127

जिसका रिजल्ट 30 दिसंबर को आएगा। ऐसे में फाइनल एग्जाम की तैयारी के लिए सिर्फ जनवरी का ही महीना रहेगा। हालांकि एमपी बोर्ड से संबंधित प्राइवेट स्कूलों में ये स्थिति नहीं है।

कक्षा 9वीं का टाइम टेबल

MP-Board-9th-Time-Table-2024

कक्षा 11वीं का टाइम टेबल

MP-Board-11th-Time-Table-2024

राज्य मुक्त शिक्षा परिषद पेपर कराएगा उपलब्ध

परीक्षा के पेपर राज्य मुक्त शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। निर्धारित समयावधि में ये पेपर जिला शिक्षा अधिकारियों को भिजवा दिए जाएंगे।

MP-Board-9th-11th-Time-Table-2024-DPI-Order

इसके बाद प्राचार्य इन पेपरों को जिला शिक्षा अधिकारियों के पास से कलेक्ट कर सकेंगे। कक्षा 9वीं के पेपर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और 11वीं के पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेंगे।

ये भी पढ़ें: MP News: पहली बार गाय की बछिया बेचेगा विभाग, मंत्री Lakhan Patel ने कहा गायों के पालन और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने होंगे

सिलेबस पूरा कराना चुनौती

सरकारी स्कूलों में सिलेबल पूरा कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। इस पूरे शैक्षणिक सत्र विभाग टीचर की पदस्थापना में ही लगा रहा। कभी उच्च पद प्रभार, कभी अतिशेष प्रक्रिया, कभी न्यू ज्वाइनिंग तो कभी अतिथि शिक्षकों की भर्ती।

कई जगहों पर ये प्रक्रिया अब तक चल रही है। हॉफ ईयरली एग्जाम सिर पर है और अब तक सिलेबस कम्पलीट ही नहीं हो सका है। ऐसे में वार्षिक परीक्षा से पहले कोर्स पूरा हो सके इसे लेकर असमंजस की स्थिति है।

ये भी पढ़ें: वर्ग 1 शिक्षक भर्ती विवाद: नियम में अलाइड सब्जेक्ट्स को मान्यता, DPI ने नकारा; अब दो सप्ताह में हाईकोर्ट को देना है जवाब

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article