/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/breaking-News-5.jpg)
MP Board 5th-8th Result 2023: हाल ही में आए मध्य प्रदेश पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ी गड़बड़ सामने आई है। यह मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से सामने आया है। जहां कक्षा 5वीं में 67 स्कूलों और 8वीं में 53 स्कूलों के छात्रों का परीक्षा परिणाम शून्य आया है। ऐसे में हजारों बच्चों का भविष्य अंधेरे में हो गया है।
यह भी पढ़ें: UP News: प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी बरी, जानिए क्या था मामला
सैकड़ों विद्यालय में हुई गड़बड़
उज्जैन शहर में बड़ी संख्या में अभिभावक बुधवार को अपने छात्र छात्राओं को न्याय दिलाने की मांग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा के पास पहुंचे और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार शहर के सैकड़ों विद्यालय में 5वीं व 8वीं कक्षा का रिजल्ट शून्य है। कई बच्चों को बाउंड्री पर होने के बावजूद फेल कर दिया गया। यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। अभिभावक ने यह भी आरोप लगाया कि मंदसौर केंद्र में कॉपियां ठीक से नहीं चेक की जाती है। सभी बच्चों की कॉपियां दोबारा किसी अन्य केंद्र पर जांच करवाई जाए।
यह भी पढ़ें: World Most Expensive IceCream: क्या आप चखना चाहेंगे सबसे महंगी आइसक्रीम का स्वाद, कितनी है इसकी कीमत
5 अन्य मांग भी रखी
संभागीय अशासकीय शाला संगठन व अशासकीय शाला प्रतिनिधि संगठन के बैनर तले कई अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी के पास अपनी मांगों को लिए पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मामलें का 2 दिन के अंदर निराकरण किया जाए। साथ ही 5 अन्य मांग रखी-
1] कक्षा 5वीं व 8वीं बोर्ड परीक्षा की सभी उत्तरपुस्तिकाओं का पुन: मूल्यांकन मंदसौर को छोड़कर अन्य जिले में करायें।
2] आगामी द्वितीय बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के लगभग 50 दिन बाद करायी जायें।
3] सभी स्कूलों को बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका स्कूल अनुसार देखने हेतु उपलब्ध करायें।
4] आगामी द्वितीय परीक्षा मासूम बच्चों में भय दूर करने हेतु अध्ययनरत स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया जाकर शासकीय शिक्षकों, केन्द्राध्यक्ष /पर्यवेक्षक बनायें जायें।
5] प्रदेश में उज्जैन जिले को सबसे पिछड़ा बनायें जाने में परीक्षा मूल्यांकन में लापरवाही करने वाले मूल्यांकनकर्ताओं आदि के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायें।
यह भी पढ़ें: BTR Jungle News: मादा बाघ शावक का मिला शव, जानिए क्यों चर्चाओं में है बीटीआर
जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा
दोनों संगठनों के साथ आए अभिभावकों ने मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षामंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, राज्य शिक्षा केन्द्र आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य के नाम ज्ञापन लिखते हुए अपनी मांगों को रखा है। वहीं पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन प्रविष्टि जो की गई है उसकी जांच व बच्चों के अंक कम आए हैं उसको लेकर अपनी मांग अभिभावकों ने रखी है। संयुक्त संचालक भी मेरे साथ थे। उन्होंने भी अभिभावकों से बातचीत की है। करीब 60 से 70 लोगों से इस विषय में हमारी बात हुई है जो भी तथ्य निकलकर आ रहे हैं उसका दायित्व हमने बीआरसी(BRC) को सौंपा जो भी निराकरण निकल सकेगा। संयुक्त संचालक राज्य शिक्षा केंद्र में बात कर आगे की कार्रवाई करेंगे।ॉ
ये भी पढ़ें:
Siddaramaiah Oath Ceremony: मुख्यमंत्री सोरेन सिद्धरमैया के शपथग्रहण में होगे शामिल, जाने पूरी खबर
Noida Car Fire Incident: चलती कार में अचानक लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें