भोपाल। एमपी बोर्ड की कक्षा 5 वीं और 8 वीं के परीक्षा MP Board 5th 8th Result 2022 Live Updates परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। आपको बता दें स्कूल शिक्षा विभाग की पीएस रश्मि अरुण शमी ने ये परिणाम घोषित कर दिए हैं। आप भी फटाफट परीक्षार्थी राज्य शिक्षा केन्द्र पोर्टल rskmp.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 90.01%, जबकि कक्षा 8वीं में 82.35% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
लंबे समय बाद ये कक्षाएं हुई बोर्ड —
आपको बता दें कुछ समय पहले तक इन कक्षाओं को बोर्ड नहीं माना गया था। लेकिन लंबे समय के बाद इन कक्षाओं को बोर्ड परीक्षाओ की तरह कराया गया था। जिसमें इस साल 5वीं में 8.26 लाख और 8वीं में 7.56 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट राज्य शिक्षा केन्द्र के यू-ट्यूब चैनल पर दोपहर 2:55 बजे से जारी है।
परीक्षा में फेल होने वाले क्या करें —
परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल है तो वो कंपार्टमेंटल परीक्षा दे सकता है। लेकिन जो विद्यार्थी दो से ज्यादा विषयों में फेल हुए हैं या एग्रीगेट पासिंग मार्क्स भी नहीं ले पाए हैं उन्हें स्पेशल एग्जाम में बैठना होगा।
इस लिंक पर होगा जारी rskmp.in पर
www.rskp.in/boardexam/result/studentresult.aspx पर स्टूडेंट्स देख सकेंगे रिजल्ट
प्रदेश के शासकीय विद्यालयों की कक्षा 5वीं एवं 8वीं का परीक्षा परिणाम जारी
➡️कक्षा 5वीं की परीक्षा में 7,44,247 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
➡️कक्षा 8वीं की परीक्षा में 6,23,370 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण#ExamResult2022 #SchoolEducationMP#JansamparkMP pic.twitter.com/Q0OgLug3aC— School Education Department, MP (@schooledump) May 13, 2022