भोपाल। MP Board 5th-8th Blue Print एमपी बोर्ड परीक्षाओं का दौर कुछ ही महीनों शुरू होने वाला है। MP breaking news इसे लेकर शिक्षा विभाग और मंडल द्वारा परीक्षाओं के साथ—साथ पाठ्यक्रमों में भी फेरबदल जारी है। school education जी हां अब राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा एक बड़ा फेरबदल करते हुए कोर्स में उन पाठों को हटा दिया गया है। जिन्हें पठाया जा चुका है। आपको बता दें राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5 वीं, 8 वीं का ब्लू प्रिंट 5 महीने बाद नवंबर में जारी किया। लेकिन अब इसे लेकर स्कूल संचालकों के साथ—साथ प्राचार्य भी असमंजस्य में है। क्योंकि इस ब्लू प्रिंट से उन पाठों को हटाया गया है जिन्हें क्लास में पढ़ाया जा चुका है।
संस्थाओं को जारी किया ब्लू प्रिंट —
आपको बता दें राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा ब्लू प्रिंट एनसीआरटी द्वारा संचालित होनी वाली संस्थाओं को जारी कर दिया गया है। तो वहीं स्कूल संचालक भी इसे देखकर असमंजस्य में हैं। क्योंकि जिन्हें पढ़ाया गया है उन्हें ब्लू प्रिंट में शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब है सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं में कक्षा 5 वीं और 8 वीं की परीक्षाएं बोर्ड आधार पर कराने का निर्णय लिया है।
कक्षा पांचवीं हटाए गए पाठ
हिंदी विशिष्ट भाषा भारती 2, 7, 12, 16, 19
स्पेशल इंग्लिश 7, 9 ,10 ,12 ,14 ,15 ,16
जनरल इंग्लिश 3, 7, 10, 11
उर्दू भारती विशिष्ट 2,10 ,11 14, 16, 17 ,18 ,19
उर्दू भारती सामान्य 5, 9,10,11,15
गणित 5, 8, 12
कक्षा आठवीं हटाए गए पाठ
हिंदी विशिष्ठ भाषा भारती 5, 7 , 12, 15, 16, 18 ,19
स्पेशल इंग्लिश 3, 6 ,8 ,14, 15 ,16
जनरल इंग्लिश 3, 5 ,7 ,10
उर्दू भारती विशिष्ट 8, 12,14 ,16 ,17 ,18
उर्दू भारती सामान्य 5, 9 ,10 ,11, 15
संस्कृत 3, 7 ,9 13, 15 ,17
गणित 4, 10
विज्ञान 3, 4 ,8