हाइलाइट्स
-
10वीं में सिर्फ 58 फीसदी छात्र ही हुए पास
-
पूरे देश में सबसे खराब है 10वीं का रिजल्ट
-
क्या सुधार की पहल करेगी एमपी सरकार?
MP Board Result 2024: इस साल अब तक देश के 15 से ज्यादा राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने 10वीं 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिये हैं।
इन राज्यों में 10वीं कक्षा में सबसे खराब प्रदर्शन मध्य प्रदेश (Poor Performance of MP Board) का ही है।
एमपी में 10वीं कक्षा का रिजल्ट 58.10% रहा जो देश में सबसे कम है।
वहीं पहले पायदान पर केरल राज्य आता है। यहां का रिजल्ट 99.69% रहा है। वहीं हरियाणा का रिजल्ट 95.22% रहा है।
30 स्टूडेंट पर 1 शिक्षक भी नहीं
खराब रिजल्ट (MP Board Result 2024) के पीछे सबसे बड़ी मुख्य वजह स्कूलों में शिक्षकों की कमी है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 30 स्टूडेंट पर एक शिक्षक भी नहीं है। खासकर बोर्ड कक्षाओं में ये रेशो बढ़ता जा रहा है।
UDISI+ (शिक्षा के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली) की साल 2021-22 की एक रिपोर्ट मध्य प्रदेश में स्टूडेंड शिक्षक के बीच 27:1 का अनुपात था।
35 हजार से ज्यादा पद खाली
बोर्ड कक्षाओं के स्टूडेंट को पढ़ाने की जिम्मेदारी मुख्य रूप से उच्च माध्यमिक शिक्षक यानी वर्ग 1 के शिक्षकों की होती है।
क्योंकि ये अपने अपने विषयों में निपुण होते हैं। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां वर्ग 1 में करीब 35 हजार से अधिक पद खाली है।
रिजल्ट (MP Board Result 2024) खराब होने के पीछे एक ये भी वजह बताई जा रही है।
संबंधित खबर: शिक्षक भर्ती के उम्मीदवार ध्यान दें: विभाग ने बुलाई खाली पदों की जानकारी, वर्ग 1 की भर्ती में बढ़ेंगे पद!
कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है।
कमलनाथ ने 10वीं क्लास के खराब रिजल्ट (Bad Result of MP Board) को लेकर एमपी की बीजेपी सरकार से सवाल पूछा है।
कमलनाथ ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि साल 2024 की 10वीं क्लास के रिजल्ट में केरल के 99 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
मध्यप्रदेश में 10वीं के रिजल्ट में केवल 58 फीसदी छात्र ही पास हुये हैं। मध्यप्रदेश का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम (MP Board 10th Result) पूरे देश में सबसे खराब है।
हमें समझना होगा कि खराब एग्जाम रिजल्ट का मतलब किसी छात्र के लिये केवल एक साल की बात नहीं होती है।
ये रिजल्ट हर स्टूडेंट को उसके फ्यूचर प्लान, रोज़गार की कोशिशें और काम्पिटेटिव एग्जाम में भी अलग परिणाम देते हैं।
कमलनाथ ने ये तीन सवाल
देश में सबसे खराब MP के 10वीं का रिजल्ट: स्कूलों में पढ़ाने शिक्षक ही नहीं, अब कमलनाथ ने सरकार से पूछा ये सवाल
पूरी खबर यहाँ पढ़िए- https://t.co/nYx5DUOAKI@NEYU4MP @MPYuvaShakti @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @OfficeOfKNath @udaypratapmp #10thboardresult #mpboardresult… pic.twitter.com/fLeKxbVbwX
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 26, 2024
1. क्या एमपी सरकार के लिये एजुकेशन अब महत्वहीन हो गया है?
2. क्या मध्यप्रदेश में गिरते परीक्षा परिणामों के लिये इस सरकार से सवाल नहीं करना चाहिए?
3. क्या परीक्षा परिणामों के लिये किसी को ज़िम्मेदार मानते हुए सुधार की कोई पहल करेगी?
वर्ग 1 शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों की ये मांग
पदवृद्धि कर वर्ग 1 की भर्ती करने के लिए उम्मीदवार स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह से भी पहले मुलाकात कर चुके हैं।
उम्मीदवारों का कहना है कि बेहतर रिजल्ट (MP Board Result 2024) के लिए पर्याप्त योग्य शिक्षकों की जरुरत होती है।
इसलिए सरकार को चाहिए कि वह पर्याप्त संख्या में खाली पदों पर शिक्षकों की भर्ती करे।