भोपाल।MP Board 10th Exam Pattern 2022-23 एमपी में कक्षा दसवीं के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी अपडेट आई है। दरअसल बोर्ड द्वारा परीक्षाओं के बाद होनी वाली कॉपियों की जांच को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। जिसमें अब फैसला लिया गया है कि कॉपियों की थर्मल स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी।
इतने नंबर का होगा मेन पेपर —
एमपी बोर्ड परीक्षा का कक्षा दसवीं का मेन पेपर पर अब 75 नंबर का होगा। इतना ही नहीं अब परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले भी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी। इसके लिए मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा समय सारणी जारी कर दी गई है। आपको बता दें इससे पहले जो टाइम टेबिल जारी हुआ था उसके अनुसार कक्षा दसवीं का मेन पेपर 80 नंबर का तथा आंतरिक मूल्यांकन 20 नंबर का होना था। लेकिन अब इसमें संशोधन करके इसे 80 से घटाकर 75 कर दिया है। तो वहीं 25 नंबर का आंतरिक मूल्यांकन होगा।
इस आधार पर मिलेगा रिजल्ट —
आपको बता दें परीक्षा में रैग्यूलर के साथ—साथ प्राइवेट स्टूडेंट भी शामिल होते हैं। जिसमें प्राइवेट छात्रों का मूल्यांकन 75 नंबर में से ही किया जाएगा। क्योंकि इनका आंतरिक मूल्यांकन नहीं होता है। 75 नंबर के मैन पेपर में से मिले अंकों के आधार पर वेटेज देकर 100 अंकों के आधार पर ही अंकसूची तैयार की जाएगी।
इस दिन से शुरू हो रही हैं परीक्षाएं —
आपको बता दें एमपी बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षाएं एक मार्च से 12 वीं परीक्षाएं 2 मार्च से होनी है। दोनों परीक्षाओं में करीब 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को शामिल होना है। लेकिन आपको बता दें इन परीक्षाओं को लेकर मंडल द्वारा बीते शुक्रवार को टाइम टेबिल भी जारी कर दिया गया है।
इतने नंबर का होगा आब्जेक्टिव —
आपको बता दें दसवीं की इस परीक्षा में 75 में से 40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 40 प्रतिशत वस्तुपरक प्रश्न तो वहीं 20 प्रतिशत विश्लेषणात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें आंतरिक मूल्यांकन 25 नंबर और वस्तुनिष्ठ के 30 नंबर होंगे। यानि कुल 100 में से 55 नंबर विद्यार्थियों द्वारा बड़ी ही आसानी से पास किया जा सकेगा।