हाइलाइट्स
-
पिछले साल से 12वीं का रिजल्ट सुधरा
-
10वीं का रिजल्ट पिछले साल से खराब
-
सरकारी स्कूलों का रिजल्ट भी पिछड़ा
MP Board 10th 12th result 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. पिछले बार की तुलना में 12वीं के रिजल्ट में सुधार हुआ है. वहीं 10वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले खराब रहा है.
इस बार 12वीं का रिजल्ट 64.49% रहा. जिसमें 60.55% छात्र और 68.43% छात्राएं पास हुईं. 12वीं के रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में 9.21 फीसदी का सुधार हुआ है.
वहीं 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 58.10% रहा है. जिसमें 54.35% प्रतिशत छात्र और 61.88% छात्राओं ने बाजी मारी है. 10वीं का रिजल्ट इस साल पिछले साल की तुलना में 5.19 खराब रहा है.
12वीं में पिछले पांच साल का ये रहा ट्रेंड
बीते 5 सालों की बात करें तो 2019 में 72.37 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इनमें 68.94 प्रतिशत छात्र और 73.31 प्रतिशत छात्राएं पास हुईंं.
साल 2020 में 68.31 प्रतिशत रिजल्ट रहा. इनमें 64.66 प्रतिशत छात्र और 73.40 प्रतिशत छात्राएं पास हुई.
साल 2021 में कोविड के कारण सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था. जिसमें 100 फीसदी छात्र पास हुए थे.
साल 2022 में 72.72 प्रतिशत रिजल्ट रहा. जिसमें 69.94 प्रतिशत छात्र और 75.64 प्रतिशत छात्राएं पास हुई.
साल 2023 में 55.28 प्रतिशत रिजल्ट रहा. जिसमें 52 प्रतिशत छात्र और 58.75 प्रतिशत छात्राएं पास हुई.
10वीं में पिछले पांच साल का ये रहा ट्रेंड
बीते 5 साल के रिजल्ट की बात करें 2019 में 61.32% रिजल्ट रहा. जिसमें 59.15 प्रतिशत छात्र और 63.69 प्रतिशत छात्राएं पास हुईंं.
साल 2020 में 62.84% रिजल्ट रहा. जिसमें 60.09 प्रतिशत छात्र और 65.87 प्रतिशत छात्राएं पास हुईंं.
साल 2021 में कोविड के कारण सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था. जिसमें 100 फीसदी छात्र पास हुए थे.
साल 2022 में 59.54% रिजल्ट रहा. जिसमें 56.84 प्रतिशत छात्र और 62.47 प्रतिशत छात्राएं पास हुईंं.
साल 2023 में 63.29% रिजल्ट रहा. जिसमें 60.26 प्रतिशत छात्र और 66.47 प्रतिशत छात्राएं पास हुईंं.
सरकारी स्कूलों का रिजल्ट पिछड़ा
बीते चार सालों मे सरकारी स्कूलों की परफॉर्मेंस खराब रही हैं. वहीं प्राइवेट स्कूल लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
12 वीं में 2021 में कोविड के कारण सभी को जनरल प्रमोशन दिया गया है. 2022 में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 70.92% और प्राइवेट का 76.30% रिजल्ट रहा.
2023 में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 54.52% और प्राइवेट का 56.66% रिजल्ट रहा. 2024 में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 63.27% और प्राइवेट का 66.57% रिजल्ट रहा.
वहीं 10वीं में भी सरकारी स्कूलों ने खराब प्रदर्शन किया है. यहां भी प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट लगातार बेहतर हुआ है.
2021 में कोविड के कारण सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन मिला. 2022 में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 55.40% और प्राइवेट का 69.48% रिजल्ट रहा
2023 में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 61.77% और प्राइवेट का 66.06% रिजल्ट रहा. 2024 में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 56.32% और प्राइवेट का 60.95% रिजल्ट रहा.