MP Board 10th 12th Result 2022 Live Updates : ऐसे चेक करें अपना MPBSE 10th और 12th का रिजल्‍ट

MP Board 10th 12th Result 2022 Live Updates : ऐसे चेक करें अपना MPBSE 10th और 12th का रिजल्‍ट mp-board-10th-12th-result-2022-live-updates-know-how-to-check-mpbse-10th-and-12th-result-online-pds

MP Board 10th 12th Result 2022 Live Updates : जल्‍द घोषित होंगे एमपी बोर्ड के रिजल्‍ट, यह है ताजा अपडेट

नई दिल्ली। मार्च में खत्म हुए MP Board 10th 12th Result 2022 Live Updates  मध्‍यप्रेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम के बाद अब इंतजार है रिजल्ट का। आमतौर पर रिजल्ट परीक्षाएं समाप्त होने के एक महीने तक आ जाते हैं। इस आधार पर उम्मीद जताई जा रही है कि इन परीक्षाओं के परीणाम अप्रैल के अंत तक आ सकते हैं। रिजल्ट आने पर आप उसे कैसे देख पाएंगे। इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए। इसलिए हम आपको बता दें अपना परिणाम (Madhya Pradesh Board 10th, 12th result) MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर रिजल्‍ट का ऐलान होने के बाद चेक कर सकते हैं। जानें कैसे

आपको बता दें स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद 5 मार्च से कॉपियों की चेकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि इसके कंफर्म डेट को लेकर कुछ क्लीयर नहीं है। मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

इस तरह चल रही है चेंकिंग — 
दो चरणों में चल रही कॉपियों की चेकिंग के लिए 30 हजार शिक्षकों की टीम बनाई गई है। मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को मंडल ने सबसे खराब और सबसे अच्छे अंक लाने विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

पहले चरण में इतनी कॉपी  चेक —
आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में करीब 60 लाख कॉपियो का मूल्यांकन किया गया है। तो वहीं 16 मार्च से दूसरे चरण की कॉपियों की जांच शुरू हो चुकी है। खास बात ये है कि मूल्यांकन जिला स्तर पर किया जा रहा है।

30 हजार शिक्षकों की लगी ड्यूटी —
आपको बता दें एमपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द घोषित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 30 हजार शिक्षकों की टीम की तैयार की है। जिसमें ये शिक्षकों की टीम 1 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन के कार्य में लगें हुए हैं।

इन विद्यार्थियों की कॉपियां होंगी दोबारा चेक —
1 नंबर पाने वाले या 90 फीसदी अंक पाने वाले वि​द्यार्थियों की कॉपियां दोबारा चेक की जाएंगी। वहीं एक या दो अंक से किसी विषय में विशेष योग्यता या प्रथम श्रेणी की पात्रता से वंचित होने वाले परीक्षार्थियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

कब संचालित हुई थी परीक्षाएं

MP Board की 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक आयोजित हुई थीं।
10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी।

इतने अंक थे जरूरी —
हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं के लिए, थ्योरी सब्जेक्ट्स के लिए 80 अंक और प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए 20 नंबर दिए जाएंगे। घोषित रिजल्ट एमपी बोर्ड परिणाम वेबसाइट्स mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर उपलब्ध रहेगा।

इस तारीख तक जारी हो सकता है रिजल्ट —
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कक्षा 10 वीं का रिजल्ट पहले आ सकता है। ऐसा आम तौर पर होता है कि एमपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम परीक्षा खत्म होने के एक महीने के भीतर आ जाते हैं। चूंकि 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च को समाप्त हो गई थीं। इस आधार पर माना जा रहा है कि 10वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल से पहले घोषित किया जा सकता है।

फेक न्यूज पर भरोसा न करें —
छात्रों को सोशल मीडिया पर फेक न्यूज से बचने की सलाह देते हुए MPBSE ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहने की सलाह दी जा रही है ताकि ताजा अपडेट उन्हें मिलती रहे।

यहां चेक कर पाएंगे रिजल्ट —

बोर्ड परीक्षा के परिणाम (MP Board 10th Result) आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी होंगे। यहां से विद्या​र्थी अपने परिणाम देख पाएंगे।

अपनाने होंगे ये स्टेप —

  • आधिकारिक वेबसाइट- mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर जाएं।
  • 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम 2022 पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और जन्मतिथि डालें।
  • एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे स्क्रीन पर दिखेंगे।
  • एमपी बोर्ड 10 वीं, 12 वीं के स्कोर कार्ड को डाउनलोड करके ​प्रिंट आउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article