MP BOARD 10th-12th Exam Form Last Date: मध्यप्रदेश के कक्षा 10वीं-12वीं के छात्र दें ध्यान ! 26 जनवरी 2023 तक भर पाएगे फॉर्म

माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षा 2023 हेतु परीक्षा फॉर्म भरने और भरे हुए परीक्षा फॉर्म में संशोधन करने का अंतिम मौका दिया है।

MP BOARD 10th-12th Exam Form Last Date: मध्यप्रदेश के कक्षा 10वीं-12वीं के छात्र दें ध्यान ! 26 जनवरी 2023 तक भर पाएगे फॉर्म

MP BOARD 10th-12th Exam Form Last Date:  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अब होने वाली माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षा 2023 हेतु परीक्षा फॉर्म भरने और भरे हुए परीक्षा फॉर्म में संशोधन करने का अंतिम मौका दिया है जिसके सात 26 जनवरी तक अंतिम तिथि घोषित की गई है।

जाने क्या है आदेश

आपको बताते चलें कि, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल से जारी आदेश में लिखा है कि, मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षायें वर्ष 2023 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र भरने एवं माध्यम, विषय, जाति एवं लिंग संशोधन के लिए अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 निर्धारित थी। नियत तिथि के पश्चात् भी अनेकों छात्रों द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं संशोधन की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किए जा रहे है।

publive-image

छात्रों के हित में लिया फैसला

आपको बताते चलें कि,  आदेश में कहा कि, अतः छात्रहित को दृष्टि रखते हुए अंतिम तिथि तक निर्धारित विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र भरने / अनपेड परीक्षा आवेदन-पत्रों की शुल्क जमा करने की तिथि में दिनांक 26 जनवरी 2023 तक वृद्धि तथा हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 के लिए भरे गए परीक्षा आवेदन-पत्रों में दिनांक 30 जनवरी 2023 तक माध्यम, विषय, जाति एवं लिंग संशोधन की सुविधा प्रदान की जाती है। कृपया निर्धारित तिथि तक आवेदन-पत्र भरना, शुल्क जमा करना एवं संशोधन करना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि के पश्चात् किसी भी प्रकार आवेदन पत्र भरने अथवा संशोधन आदि की सुविधा प्रदान नहीं की जावेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article