Jabalpur Black Magic Case:कन्या भोज के बहाने जादू-टोना? MP की महिला पर काला जादू करने का आरोप, बच्चियां डर के घर से भागी

Jabalpur Black Magic Case:कन्या भोज के बहाने जादू-टोना? MP की महिला पर काला जादू करने का आरोप, बच्चियां डर के घर से भागी

Jabalpur Black Magic Case:कन्या भोज के बहाने जादू-टोना? MP की महिला पर काला जादू करने का आरोप, बच्चियां डर के घर से भागी

हाइलाइट्स

  • बच्चियों ने पानी में कुछ मिलाने का आरोप लगाया
  • कमरे से मूर्ति, शराब की बोतल और पुतला बरामद हुआ
  • पुलिस जांच कर रही है, महिला को थाने बुलाया गया

MP Black Magic Case: जबलपुर में नवरात्र के दौरान कन्या भोज के बहाने बच्चियों को घर बुलाने और कथित तौर पर जादू-टोना करने का मामला सामने आया है। बच्चियां डर के मारे घर से भागीं और उनका CCTV वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

घर में मिला नींबू-सिंदूर और पुतला

स्थानीय महिलाओं के मुताबिक मोहल्ले की रहने वाली भारती गुप्ता ने बच्चियों को कन्या भोज के लिए घर बुलाया। जब बच्चियां कमरे में पहुंचीं तो वहां जमीन पर गोला बना था। उसके अंदर नींबू, सिंदूर, शराब की बोतल और एक पुतला रखा हुआ था। कमरे में काली माता की मूर्ति और फरसा भी मिला।

ये भी पढ़ें:Husband killed Wife: पत्नी ने पति के लिए नहीं बनाई मनपसंद सब्जी तो हसुए से काट दिया गला, घंटो तक लाश के बैठा रहा

बच्चियों ने बताया- पानी में कुछ मिलाया गया

बच्चियों का कहना है कि पहले उन्हें खाना परोसा गया। इसके बाद महिला ने उनके हाथ में कलावा बांधा और बालों में तेल लगाया। आरोप है कि वह किचन से एक जग में पानी लेकर आई, जिसमें कुछ मिलाया गया था। बच्चियों ने पानी पीने से इनकार कर दिया।

[caption id="attachment_906260" align="alignnone" width="898"]publive-image बच्चियों की घर से भागते हुए तस्वीर सामने आई है।[/caption]

दरवाजा बंद कर दिया, बच्चियां चीखकर भागीं

एक बच्ची ने बयान दिया कि जब वे निकलने लगीं तो घर में मौजूद एक शख्स ने दरवाजा बंद कर दिया और ताली बजाने लगा। घबराकर सभी बच्चियां छत की ओर भागीं और शोर मचाने लगीं। आस-पड़ोस की महिलाएं जब वहां पहुंचीं तो दरवाजा खोला गया।

शिकायत के बाद जांच शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही कॉलोनीवाले घर के बाहर इकट्ठा हो गए। स्थानीय महिलाओं  ने रांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को थाने ले गई।

पुलिस का बयान 

रांझी थाने के सब इंस्पेक्टर मयंक यादव ने बताया कि बच्चियों और उनके परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं इसमें कोई बड़ा रैकेट शामिल तो नहीं है।

ये भी पढ़ें:झाबुआ में टीचर ने काटा बवाल: छात्र के पीछे चप्पल लेकर दौड़ी, डंडे से पीटा, पुलिस ने रोका तो कहा- रोकने वाले आप कौन?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article