सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में जीप से कुचलकर हत्या किए जाने के मामले में आरोपी बीजेपी नेता पर पार्टी ने बड़ा एक्शन लेते हुए निष्कासित कर दिया है। सागर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि जगदीश यादव हत्याकांड में मामले में आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता पर सागर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया द्वारा कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बताया गया है कि चुनावी रंजिश के चलते सागर के मकरोनिया में जगदीश (जग्गू) यादव की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी, जिसका लाइव सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ था।
मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक कुल 8 आरोपियों में से 5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। बता दें कि हत्या के बाद मृतक के परिजनों व अन्य लोगों ने मकरोनिया चौराहे पर विरोध जताते हुए चक्काजाम किया था। कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर लगभग 4 घंटे तक लोगों ने यहां विरोध किया था। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा के अनुसार हत्या के इस मामले में 5 आरोपियों की गिरप्तारी की जा चुकी है। वहीं हत्या के आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता की भी तलाश की जा रही है। इन तीनों आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।