MP BJP के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने की भावनात्मक पोस्ट, कांग्रेस की सोच-संस्कारों पर उठाए सवाल

Kartikeya Singh Chauhan Post बीजेपी के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान का ट्वीट चर्चाओं में है। पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रही है।

MP BJP के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने की भावनात्मक पोस्ट, कांग्रेस की सोच-संस्कारों पर उठाए सवाल

भोपाल। Kartikeya Singh Chauhan Post बीजेपी के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान का ट्वीट चर्चाओं में है। कार्तिकेय द्वारा ट्विटर हैंडल पर की गई भावनात्मक पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रही है। इस भावनात्मक पोस्ट के साथ ही उन्होंने कांग्रेस की सोच और संस्कारों पर भी सवाल खड़े किए हैं।

यह भी पढ़ें- Chandrayaan 3: ISRO ने Chandrayaan 3 की दी बड़ी जानकारी, जानिए कब होगा रवाना

दरअसल, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के पुत्र बीजेपी के युवा नेता कार्तिकेय सिंह ने ट्वीट किया कि -

"मेरी माँ 32 साल से पिताजी के पीछे उनकी ताकत बनकर खड़ी रही, सुख और दु:ख में उनका संबल बनीं, लेकिन कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता, प्रेम, को नहीं समझती, वो हर बात में राजनीति देखती है।

आखिर करें भी क्यों ना, चरित्र शब्द की समझ कांग्रेस के नेताओं को कम है। जनता की सेवा पिताजी के लिए पहला कर्तव्य है। परिवार के लिए उन्हें समय कम ही मिलता है, और ऐसे कुछ पल वो कभी-कभी साझा करते हैं, लेकिन कितनी गिरी है कांग्रेसी सोच कि राजनैतिक फायदे के लिए उसे भी निशाना बना रही है।

बजरंग बली मेरे माता-पिता के इन खूबसूरत पलों को बुरी नज़र से बचायें।"

यह भी पढ़ें- IPL 2023: जडेजा और चेन्नई के बीच सब ठीक नहीं? जडेजा के इस ट्वीट ने मचाई खलबली

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर किया गया पोस्ट

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर 5 मई 2023 को एक ट्वीट किया था, जिस एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था। जिसमें लिखा था कि-

"आदरणीय मामी जी !

अब आपकी जल्द ही चूल्हा फूंकने की तकलीफ ख़त्म होने वाली है क्योंकि कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री बनते ही आपको भी 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा।"

एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से किए गए इसी ट्वीट पर BJP के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान भड़क गए और कांग्रेस की सोच और संस्कारों पर सवाल खड़े करते हुए यह ट्वीट किया। -

यह भी पढ़ें- MP CG News: हादसों का दिन रहा रविवार, सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत

माता-पिता को लेकर बंसल न्यूज हेड शरद द्विवेदी से की थी बातचीत

यहां बता दें कि कुछ समय पहले बंसल न्यूज से बातचीत में कार्तिकेय सिंह ने बंसल न्यूज़ हेड शरद द्विवेदी से अपने माता-पिता को लेकर बातचीत की थी। तब उन्होंने कहा था कि - कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता और प्रेम नहीं समझती। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है वह मुद्दाविहीन है। मेरे पिता के लिए जनता की सेवा प्रथम है और कांग्रेस हर बात में राजनीति करती है। अपने राजनीतिक फायदे के लिए कांग्रेस परिवार पर टिप्पणी कर रही है।

यह भी पढ़ें- ATS की पूछताछ में HUT से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा, संदिग्ध की जानकारी आई सामने

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article