भोपाल। MP BJP NEWS एमपी में बीजेपी 2023 को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी को लेकर आज राजधानी में बीजेपी कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है। आपको बता दें बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक में सत्ता-संगठन में तालमेल को लेकर बैठक शुरू हो गई है। आपको बता दें इस बैठक में कई अहम फैसलों पर चर्चा हो सकती है। बैठक में सीएम सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं।
ये है बैठक में शामिल —
इससे पहले भी रातापानी बैठक हुई थी। आज हो रही है। इस बैठक में सीएम शिवराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश महामंत्री हितानंद,केंद्रीय मंत्री सिंधिया मौजूद, नरेंद्र सिंह,प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते मौजूद, वीरेंद्र कुमार सहित 35 नेता शामिल होंगे। इसके लिए रात को ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंच चुके थे।
इन नेताओं की हो सकती है छुट्टी —
आपको बता दें इस बैठक में उन जिला अध्यक्षों की छुट्टी हो सकती है जिनका इस सत्र में खराब प्रदर्शन किया है। साथ ही निगम मंडल में खाली पदों पर भर्ती को लेकर अंतिम मुहर लग सकती है।