सियासी हमले की तैयारी, कमलनाथ का 1980 से लेकर अब तक का रिकॉर्ड खंगालवा रही बीजेपी

भोपाल। उपचुनाव में बीजेपी ने अब अपनी रणनीति बदल ली है और चुनाव को शिवराज बनाम कमलनाथ (attack Congress ) बनाने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी कमलनाथ को घेरने के लिए 1980 से लेकर अब तक के कमलनाथ (kamal nath ) के रिकॉर्ड खंगालवा रही है। केंद्र के कार्यकाल के विवादों को उपचुनाव में हवा देगी और कमलनाथ की छवि को लेकर मैदान में जाएगी साथ ही कमलनाथ के बाहरी होने का मुद्दा भी भुनाया जाएगा। कथित आइटम वाले बयान के बाद से बीजेपी कमलनाथ को लगातार निशाने पर ले रही है।
कमलनाथ पर और तेज होंगे सियासी हमले
उपचुनाव का लेकर एक तरफ जहां भाजपा कांग्रेस पर कई तरह के आरोप लगा चुकी है वही दूसरी आरे ‘आइटम’ वाले शब्द के बाद अब भाजपा कमलनाथ पर और सियासी हमले तेज करने की तैयारी कर रही है। भाजपा अब 1980 से लेकर अब तक के रिकार्ड खंगालने शुरू कर दिए है। इतना ही नहीं इस चुनाव को शिवराज बनाम कमलनाथ बनाने की कोशिश की जा रही है।
कमलनाथ की छवि को लेकर ही है मैदान में कांग्रेस
एक तरफ जहां कांग्रेस कमलनाथ के छवि को लेकर उपचुनाव में प्रचार कर रही है वही दूसरी तरफ भाजपा उनके कमलनाथ के छवि को लेकर प्रचार करने की तैयारी की है। भाजपा कमलनाथ के बाहरी होने का भी मुद्दा बनाने की कोशिश करेगी साथ ही कमलनाथ के केंद्र के कार्यकाल के विवादों को हवा देने की तैयारी की जा रही। गौरतलब है कि ‘आइटम’ वाले बयान ने बीजेपी को सियासी हमले का मौका दे दिया है।