MP News: भाजपा ने इंदौर संभाग के कार्यालय मंत्री विष्णु प्रसाद शुक्ल को पद से हटाया

Office Minister Vishnu Prasad Shukla: एमपी बीजेपी के इंदौर संभाग के कार्यालय मंत्री विष्णु प्रसाद शुक्ल को पार्टी ने तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है।

Office Minister Vishnu Prasad Shukla

Office Minister Vishnu Prasad Shukla: एमपी बीजेपी के इंदौर संभाग के कार्यालय मंत्री विष्णु प्रसाद शुक्ल को पार्टी ने तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है। यह निर्णय बीजेपी की ओर से मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश के अनुसार लिया गया है।

प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने इस संबंध में औपचारिक पत्र जारी किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कार्यालय मंत्री के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर संगठन ने यह फैसला लिया है।

भाजपा अध्यक्ष ने दिया निर्देश

BJP MP NOTICE

शुक्ला (Vishnu Prasad Shukla) के नाम लिखे गए पत्र में है कि- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार आपको इंदौर संभाग के संभागीय कार्यालय मंत्री पद से तत्काल मुक्त किया जाता है। इस पत्र की कॉपी साथ में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश महामंत्री संगठन हितानंद, बीजेपी सांसद व विधायक, संबंधित जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष को भी भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: MPESB में 2500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 24 दिसंबर से शुरू हो रहे आवेदन, जानें पूरी डिटेल!

'अब नई नियुक्तियों का दौर': इंदौर संभाग प्रभारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर संभाग के प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने कहा कि संगठन में नई नियुक्तियों का दौर है और लगातार बदलाव हो रहे हैं। इसी कड़ी में यह भी बदलाव किया गया है और अब नई नियुक्ति होगी। वहीं शिकायतों के आधार पर हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है और किसी तरह की शिकायत नहीं थी और ना ही इस आधार पर हटाया है।

ये भी पढ़ें: Kuno National Park से भागा चीता: 60 किलोमीटर दूर श्योपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास आया नज़र, इलाके में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article