MP BJP जिलाध्यक्ष: लंबा इंताजर और सिर्फ दो नामों का ही ऐलान, जानें कब घोषित होंगे बचे हुए नाम?
बीजेपी ने जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान रविवार रात कर दिया… हालांकि बीजेपी ने केवल दो ही नाम घोषित किए… उज्जैन में संजय अग्रवाल को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया तो वहीं विदिशा जिले में महाराज सिंह दांगी को जिला अध्यक्ष बनाया गया… सिर्फ दो नामों के ऐलान के बाद ये चर्चाएं भी तेज हो गई कि, बीजेपी ने आखिरकार ऐसा क्यों किया… राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो कई जिलों में जिलाध्यक्षों को लेकर असंतोष है… सागर, ग्वालियर, इंदौर जैसे बड़े शहरों में दिग्गज नेता अपने-अपने करीबी को अध्यक्ष बनवाने के लिए जोर लगा रहे हैं.. ऐसे में बीजेपी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र मुख्यालय से नामों का ऐलान किया… सूत्रों की मानें तो इन दोनों ही जिलों में नामों को लेकर कोई विरोध नहीं था… इसके अलावा दोनों नव नियुक्त अध्यक्ष स्थानीय दिग्गजों के करीबी हैं ऐसे में बीजेपी ने सबसे पहले यही दोनों जिले घोषित किए… अंदरखानों की मानें तो बचे हुए 60 जिलों के अध्यक्षों का ऐलान आज हो सकता है… आपको बता दें कि वर्तमान में बीजेपी के 60 संगठनात्मक जिले हैं…. इस बार सागर ग्रामीण और धार ग्रामीण दो नए जिलों में भी जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे…..