भोपाल। 2023 के चुनाव के लिए बीजेपी एक्शन मोड में चल रही है। सोमवार को भोपाल में बीजेपी ने 2023 के चुनावों को लेकर प्लान तैयार किया। इसके लिए CM हाउस बैठक की गई। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 2023 के चुनाव को लेकर शिवराज कैबिनेट का मेगा प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि हर जिले में 15 जनसेवा मित्र तैनात किए जाएंगे। इस तरह सरकार की योजनाओं को जनता से रूबरू कराया जाएगा। इसके लिए मंत्रियों और अधिकारियों के चार ग्रुप बनाए गए हैं। इन ग्रुपों की बैठक हर माह की जाएगी। मंत्री अब तक की सबसे बेहतर सरकार की छवि लोगों में बनाएंगे। हर मंत्री के साथ एक रिसर्चर भी मौजूद रहेगा।