भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला प्रभारी घोषित कर दिए हैं। प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने यह जानकारी दी। बताया गया कि भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने यह नियुक्तियां की हैं।
जानकारी के अनुसार मुरैना से रामअवतार शिवहरे, भिंड से बलवीर निवोरिया, दतिया से चेतन सोनी, ग्वालियर नगर से हरिशंकर धाकड, ग्वालियर ग्रामीण से श्रीलाल कुशवाह, श्योपुर से सुल्तान सिंह बघेल, शिवपुरी से भगवानदास प्रजापति, गुना से धनपाल यादव, अशोकनगर से भरत धाकड, सागर से राजीव कंसाना, टीकमगढ से जयप्रकाश ताम्रकार, निवाडी से प्रमोद यादव, छतरपुर से गोरेलाल सेन, दमोह से आनंद कुर्मी, पन्ना से दयानंद कुशवाह, रीवा से शंकर सोनी, सतना से पुष्पेन्द्र पटेल, सीधी से भोलेनाथ शाह, सिंगरौली से इन्द्रमणि सिंह, शहडोल से भागीरथी पटेल, अनूपपुर से अमृतलाल जायसवाल, उमरिया से अन्नू नामदेव, जबलपुर नगर से अनिल धुवारे, जबलपुर ग्रामीण से नितिन नामदेव, कटनी से अवधेश यादव, डिंडोरी से कमल गुमास्ता, मंडला से जगदेव पटेल, बालाघाट से प्रताप पटेल, सिवनी से भरत यादव, नरसिंहपुर से राजीव जायसवाल, छिंदवाडा से गिरधारीलाल सनोडिया, नर्मदापुरम से मुकेश कुशवाह,हरदा से बलराम दावठा, बैतूल से रूपेश महोबे, भोपाल नगर से राघवेन्द्र यादव, भोपाल ग्रामीण से चन्द्रमोहन साहू, रायसेन से प्रेमनारायण विश्वकर्मा, विदिशा से भावसिंह राजपूत, सीहोर से चंदरसिंह परमार, राजगढ से सारिका वर्मा, इंदौर नगर से अरविन्द चौहान, इंदौर ग्रामीण से विनोद माली, खण्डवा से राजकुमार सांखला, बुरहानपुर से राजेश पाटीदार, खरगौन से राजेन्द्र भावसार, बडवानी से सदाशिव कुशवाह, अलीराजपुर से विजय चौहान, झाबुआ से धन्नालाल राठौर, धार से संजय सोनी, उज्जैन नगर से महेश बैरागी, उज्जैन ग्रामीण से योगेश गब्बर भाटी, शाजापुर से सुंदर यादव, आगर से धीरज आंजना, देवास से रंजना कुशवाह, रतलाम से मोनू आण्या, मंदसौर से रामेश्वर धनगर, नीमच से राकेश यादव को जिला प्रभारी घोषित किया है।