Advertisment

Birth Waiting Room Scheme: माताएं रहेंगी हेल्दी, गर्भवतियों के लिए बर्थ वेटिंग रूम, रोजाना मिलेंगे इतने पैसे भी

MP Birth Waiting Room Scheme: मध्यप्रदेश के 47 जिलों के 71 सिविल हॉस्पिटल और 249 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बर्थ वेटिंग रूम शुरू होंगे।

author-image
Kushagra valuskar
Birth Waiting Room Scheme: माताएं रहेंगी हेल्दी, गर्भवतियों के लिए बर्थ वेटिंग रूम, रोजाना मिलेंगे इतने पैसे भी

MP Birth Waiting Room Scheme: प्रसव के दौरान मातृ मृत्यु दर रोकने के लिए मोहन यादव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्यप्रदेश के 47 जिलों के 71 सिविल हॉस्पिटल और 249 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बर्थ वेटिंग रूम शुरू होंगे।

Advertisment

प्रेग्नेंट महिलाएं प्रसव की संभावित डेट से एक सप्ताह पहले आकर ठहर सकेंगी। जिससे हॉस्पिटल में बेहतर इलाज सुनिश्चित हो सके। यहां उनके पोषण का ध्यान रखा जाएगा। सुमन हेल्प डेस्क और आशा के जरिए प्रतिदिन जांच की जाएगी।

रोजाना मिलेंगे 100 रुपये

वहीं, यहां ठहरने पर रोज 100 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। झाबुआ, आलीराजपुर और बड़वानी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत हो गई है। राज्य में मातृ मृत्यु दर 173 प्रति लाख है, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। इसे कम करने के लिए सात प्रदेशों में विश्लेषण किया गया है।

यह भी पढ़ें-भोपाल नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर निधि सिंह का ट्रांसफर, BMC में IAS के खिलाफ पारित हुआ था निंदा प्रस्ताव

Advertisment

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत

इस आधार पर नई पॉलिसी बनाई जा रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों के अनुसार, तीन जिलों में सफलता के बाद इसे अन्य जिलों में लागू किया जाएगा। प्रसूताओं की मृत्यु में एमपी देश में तीसरे पायदान पर है।

मोहन सरकार का लक्ष्य है कि बर्थ वेटिंग होम जैसी योजनाओं से स्वास्थ्य सेवा बढ़ाई जाए और मृत्यु दर को घटाया जाए। राज्य में प्रति एक लाख में से 3500 नवजात और 173 प्रसूताओं की मौत हो जाती है। यह नेशनल एवरेज से डबल है। मातृ दर में एमपी तीसरे स्थान पर है।

स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग होगी- डिप्टी सीएम शुक्ला

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर की जांच की जा रही है। हाई रिस्क प्रेगनेंसी की पहचान कर लगातार निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा, आदिवासी इलाकों में गर्भवतियों को बर्थ वेटिंग रूम में रूकने पर 100 रुपये प्रतिदिन दिए जाएंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

एमपी में ठंड के साथ बारिश बदलेगी मौसम का मिजाज, इन शहरों में गिरेगा मावठा, IMD का अलर्ट

mp latest news MP news Mohan Yadav birth waiting room scheme mp birth waiting room scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें