MP Bijli Bill : बिजली कंपनी की नई व्यवस्था, अब ग्राहकों को वाट्सएप, ईमेल और SMS से भी बिजली बिल की सुविधा

भोपाल। आज से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी MP Bijli Bill बिजली बिल जमा करने की सुविधा में बड़ा बदलाव करने जा रही है। कंपनी ने भोपाल, होशंगाबाद और ग्वालियर संभाग में नगद काउंटर को बंद करने का फैसला लिया है और 1 अप्रैल के बाद से केवल ऑनलाइन तरीके से ही बिजली बिल भरे जा सकते है। साथ ही 10 किलोवॉट या उससे ज्यादा भार वाले ग्राहकों को बिजली के बिल वाट्सएप, ईमेल और एसएमएस से बिजली बिल मिलेंगे। ग्राहक चाहेंगे तो उन्हें बिल की हार्ड कॉपी भेजी जाएगी।
ऐसे होगा ऑनलाइन बिल जमा
बिजली बिल ऑनलाइन तरीके से एमपी ऑनलाइन, पीओएस मशीन, एटीपी मशीनें, कॉमन सर्विस सेंटर कंपनी का पोर्टल, गूगल-पे, अमेजन-पे, फोन-पे, पेटीएम एप, बिजली कंपनी का मोबाइल एप, बेवसाइट के माध्यम से बिल को जमा कर सकते है।
ये फायदे
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का कहना है कि केवल ऑनलाइन तरीके से ही बिजली बिल भरने से ग्राहकों को लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। बिजली दफ्तर तक आने जाने का टाइम बचेगा। इतना ही नहीं बिल में 5 रु. से 20 रु. तक की ऑनलाइन छूट दी जाएगी। वहीं कमर्शियल ग्राहकों को 1 हजार तक की छूट दी जाएगी। रसीद की सॉफ्ट कॉपी सबूत के तौर पर मिलेगी।