MP Bijali Company Bharti: मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग में नियुक्तियों के लिए हुई परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इन कैंडिडेट्स के दस्तावेजों का सत्यापन 23 जून से 25 जून तक किया जाएगा। साथ ही लाइन परिचारक (Line Attendant) के शारीरिक दक्षता परीक्षण (physical efficiency test) 26 जून को होगा।
546 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट
ऊर्जा विभाग में अलग-अलग श्रेणियों में भर्ती के लिए प्रोविजनल सूची जारी कर दी गई है। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए 546 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। शॉर्टलिस्ट आवेदकों में कनिष्ठ अभियंता विद्युत के 63, कनिष्ठ अभियंता सिविल के 5, विधि सहायक के 21 और कार्यालय सहायक के 309 कैंडिडेट्स को दस्तावेज सत्यापन कराना है।
दस्तावेज को सत्यापन 23 जून से
23 जून से 25 जून तक दस्तावेज सत्यापन होंगे। वहीं लाइन परिचारक (Line Attendant) के 148 आवेदकों को 26 जून को शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए व्यक्तिगत सूचना दी गई है। आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल मुख्यालय स्थित पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रेनिंग सेन्टर में होंगे।
कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर देखें पूरी जानकारी
साथ ही लाइन परिचारक के दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण (physical efficiency test) कंपनी के शिवपुरी, भोपाल, नर्मदापुरम और ग्वालियर स्थित महाप्रबंधक वृत्त कार्यालय में होगा। प्रोविजनल सूची में दस्तावेज सत्यापन के लि, चयनित आवेदकों के नाम, सत्यापन की तारीख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथि की जानकारी कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर भी देखी जा सकती है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP DPO Transfer: मध्यप्रदेश में 24 DPO के ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा, देखें पूरी लिस्ट
MP DPO Transfer: मध्यप्रदेश में शुक्रवार, 6 जून को 24 जिला लोक अभियोजन अधिकारी (District Public Prosecution Officer) और अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारियों (Additional District Public Prosecution Officer) के ट्रांसफर किए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…