BIG SCHOOL NEWS: स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश जारी,एक साथ दो डिग्रियां करने वाले भी बन सकेंगे शिक्षक

साथ ही, परीक्षा में एटीकेटी यानी पिछली परीक्षा में पेपर बैक के कारण एक सत्र में दो नियमित डिग्रियां प्राप्त करने की बात सामने आई।

BIG SCHOOL NEWS: स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश जारी,एक साथ दो डिग्रियां करने वाले भी बन सकेंगे शिक्षक

BHOPAL: राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। भर्ती में एक सत्र में दो डिग्री प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स भी मान्य किए गए हैं। निर्णय के मुताबिक एक डिग्री प्राइवेट व डिस्टेंस एजुकेशन से करने और उसी दौरान दूसरी डिग्री रेगुलर प्राप्त होने की स्थिति में कैंडिडेट को शिक्षक भर्ती से बाहर नहीं किया जाएगा।

एक साथ की गई दो डिगरियों के बारे मेंं

वर्ग 2 की परीक्षाएं होगी विषयवार

हाईस्कूल / उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापन कार्य हेतु नियोजित किये जाने वाले उच्च माध्यमिक शिक्षक की पात्रता परीक्षा विषयवार होगी। पात्रता परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू गणित, जीवविज्ञान (वनस्पतिविज्ञान / प्राणीविज्ञान), भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, इतिहास,राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र, कृषि, वाणिज्य एवं गृहविज्ञान विषय में आयोजित होगी। आवेदक को संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि नियम में उल्लेखित प्रावधान अनुसार धारित करना अनिवार्य होगा। BIG SCHOOL NEWS

सिर्फ अंग्रेजी के ग्रजुएट ही पढ़ाएंगे अंग्रेजी

माध्यमिक शिक्षक (अंग्रेजी) पद के लिए केवल उन अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता मान्य होगी जिनका स्नातक स्तर पर एक मुख्य विषय अंग्रेजी होगा। फाउंडेशन कोर्स अथवा सामान्य अंग्रेजी के स्नातक स्तर में होने के आधार पर अभ्यर्थिता मान्य नहीं होगी।

2018 की शिक्षक भर्ती में भी यह फैसला लागू

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में उच्च माध्यमिक शिक्षक व माध्यमिक शिक्षक की भर्ती के दौरान दस्तावेज सत्यापन में कुछ प्रकरण अमान्य किए गए थे। इनके विरुद्ध चयनित और वेटिंग कैंडिडेट्स से प्राप्त एप्लीकेशन के निराकरण के लिए समिति बनाई गई थी। समिति से प्राप्त सुझावों और अनुशंसाओं पर चिंतन कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। BIG SCHOOL NEWS

संविदा भर्ती 2018 को लेकर  बड़ा बयान

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की भर्ती के दौरान दस्तावेज सत्यापन में कुछ प्रकरण अमान्य किए गए थे। अमान्य प्रकरणों के विरुद्ध प्रावधिक रुप से चयनित और प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदनों के निराकरण के लिए समिति गठित की गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article