MP Big News : सीएम शिवराज ने किसानों को दी बड़ी राहत, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेंगे 32 हजार रूपए प्रति हैक्टेयर

MP Big News : सीएम शिवराज ने किसानों को दी बड़ी राहत, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेंगे 32 हजार रूपए प्रति हैक्टेयर, mp-big-news-cms-big-announcement-farmers-affected-by-hailstorm-will-get-32-thousand-rupees-per-hectare-pds

MP Big News : सीएम शिवराज ने किसानों को दी बड़ी राहत, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेंगे 32 हजार रूपए प्रति हैक्टेयर

विदिशा। MP Big News  एमपी में बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल किसानों की कर्ज वसूली को स्थगित किया जाएं। आपको बता दें सीएम शिवराज आज बारिश प्रभावित क्षेत्रों में विदिषा और सागर का जायजा लेने पहुंचे थे। जहां उन्होंने ऐलान किया है कि किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया जाएगा। सीएम ने पटवारी खेड़ी के अलावा घुरदा और मढ़ी चैबीसा गांव का दौरा किया है।

एक सप्ताह से हो रही बेमौसम बारिश -MP Big News 
आपको बता दें बीतें एक हफ्ते से प्रदेष में बेमौसम बारिश और ओलावृश्टि से किसानों की खेतो में खड़ी और कटी फसल चैपट हो गई है। विदिषा जिले में ओलावृश्टि की मार सबसे अधिक पड़ी है। जहां आज गए सीएम ने फसलों का जायजा लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। इसी दौरान ग्राम पटवारी खेड़ी में पहुंचे सीएम ने किसानों से भी बात की है। इस अवसर उन्होंने कहा है कि इस प्राकृतिक मार से प्रभावित किसानों की ऋण वसूली स्थगित होगी। साथ ही प्रभावित किसानो को जीरो परसेंट ब्याज पर लोन दिया जाएगा। साथ ही गेंहू के पंजीयन के लिए पोर्टल को पुनः एक बार फिर से खोला जाएगा। उन्होंने कहा है कि किसान भाई चिंता न करें। आपका सीएम आपके साथ है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर अब 32 हजार प्रति हेक्टेयर और इससे ज्यादा फसल बीमा का पैसा दिया जाएगा। इसके अलावा इन्हें फसल बीमा का पैसा भी दिया जाएगा। साथ ही पशु हानि का पैसा भी मिलेगा।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1638050309363867648

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article