MP: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, हर जिले में खुलेगा महिला थाना

MP: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, हर जिले में स्थापित होगा महिला थानाMP: Big decision of Shivraj government, women police station will be established in every district

MP: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, हर जिले में खुलेगा महिला थाना

भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा कि अब राज्य के प्रत्येक जिले में महिला थाना की स्थापना की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

बतादें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में महिला अपराध की संख्या काफी बढ़ गई है। इसको लेकर विपक्ष भी सरकार पर लगातार हमलावर है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, हमने निर्णय लिया है कि राज्य के प्रत्येक ज़िले में महिला थाना की स्थापना की जाएगी। 10 ज़िलों में पहले से ही महिला थाना मौजूद हैं, शेष 42 ज़िलों में भी जल्द ही महिला थाना प्रारम्भ हो जाएंगे।

बिना रोक टोक शिकायत कर सकती है महिलाएं

गौरतलब है कि , कुछ दिन पहले ही भोपाल के कोलार इलाके में एक युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया था। जिसमें युवती ने आरोप लगाया था कि उसके द्वारा शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद कोलार थाने के टीआई को भी लाईन हाजीर कर दिया गया था।  अब प्रदेश सरकार ने महिला अपराध के बढ़ते हुए आंकड़े को देखकर  हर जिले में महिला थाना खोलने की घोषणा  की है। सरकार के इस फैसले को महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अब बिना किसी हिचक के महिलाएं, अपनी शिकायत महिला थाने में कर सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article