भोपाल। कुछ दिनों बार नवरात्रि shardiya navratri 2022 शुरू हो रही है। ऐसे में प्रदेश में MP Big Breaking News भी गरबा की धूम रहेगी। इस अवसर mantri usha Thakur किसी भी प्रकार कोई असामाजिक गतिविधियां न हो। इस पर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है। जिसके अनुसार अब गरबा पंडालों में बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उनके अनुसार गरबा लव जिहाद का एक बड़ा माध्यम बना है। मंत्री ने कहा है कि अपेक्षित लोग ही गरबा में शामिल हों। उन्होंने कहा है कि गरबा पंडालों में मनोरंजन के लिए अल्पसंख्यक न आएं। साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि देवी में आस्था है तभी गरबा पंडालों में आएं। जिस मुस्लिम को मूर्ति पूजन में आस्था हो वहीं गरबा में आए।
लव जिहाद बड़ा माध्यम – love jihad per mantri ka bayan
उषा ठाकुर ने कहा कि हमारे संगठन जागरूक हैं। इसलिए हमारी सलाह है कि कोई भी गरबा पंडालों में mp garba pandal अपनी पहचान छिपाकर न आए। अब जो भी पहचान पत्र लेकर आएगा। केवल उसे ही गरबा पंडालों में प्रवेश दिया जाएगा। ये बेहद अनिवार्य है कि कोई भी बिना प्रवेश पत्र के गरबा में न आए। मंत्री के अनुसार गरवा लव-जिहाद का बड़ा माध्यम बन गए थे। मंत्री ने कहा है कि अपेक्षित लोग ही गरबा में शामिल हों।