भोपाल। आतंकवादी को MP Big Breaking News लेकर एमपी MP में धरपकड़ लगातार जारी है। जिसके चलते भोपाल में एक बार फिर जेएमबी jmbके दो और आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। आपको बता दें एर्नआइए NIA द्वारा की गई इस कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये आतंकी एक साल से भोपाल में थे। साथ ही इन पर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जेहादी सहित्य परोसने का आरोप भी है।
ईटखेंडी से हुई गिरफ्तारी –
अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इन आतंकियों को रविवार की रात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी से गिरफ्तार किया है। जिनका नाम हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी और मोहम्मद सहादत हुसैन बताया जा रहा है। दोनों ही मूल रूप से बांग्लोदश के निवासी हैं। आपको बता दें ये दोनों विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव थे। साथ ही यहां पर वे अलग-अलग गु्रप्स में ऑनलाइन घृणित और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करके जिहाद के प्रचार-प्रसार फैलाने का काम करते थे। इस बात के सबूत मिले हैं।
इस ऐप का करते थे उपयोग –
आपको बता दें अभी तक जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक ये दोनों ही आरोपी बांग्लोदश और भारत में अपने सहयोगियों से बात करने के लिए एन्क्रिप्टेड ऐप का उपयोग करते थे। गौरतलब है इसके पहले भोपाल में एशबाग में जमात.ए.मुजाहिदीन से जुड़े जो आतंकी गिरफ्तार किए गए थे। ये पकड़े गए उन्हीं के सहयोगी बताए जा रहे हैं।
मामाला दर्ज –
एमपी एसटीएफ भोपाल ने 14 मार्च 2022 को केस दर्ज कर एशबाग से संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था। जिसके बाद 5 अप्रैल को एनआईए ने केस अपने हाथ में लेकर दोबारा एफआईआर दर्ज की थी। इस केस में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें तीन बांग्लोदशी थे। अभी तक की जांच में सामने आया है कि यह आतंकी जेएमबी की विचारधारा का प्रचार करने और युवाओं को भारत के खिलाफ जेहाद करने के लिए प्रेरित करने में शामिल पाए गए हैं।