MP Big Breaking : प्रदेश के 6 नर्सिंग कॉलेजों में कुल 420 सीट की दी गई मान्यता, देखें पूरी खबर

MP Big Breaking : प्रदेश के 6 नर्सिंग कॉलेजों में कुल 420 सीट की दी गई मान्यता, देखें पूरी खबर mp-big-breaking-a-total-of-420-seats-have-been-recognized-in-6-nursing-colleges-of-the-state-see-full-news-pds

MP Big Breaking : प्रदेश के 6 नर्सिंग कॉलेजों में कुल 420 सीट की दी गई मान्यता, देखें पूरी खबर

भोपाल। मध्य प्रदेश के MP Big Breaking  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज जानकारी nursing collage seats देते हुए बताया कि 1 वर्ष के पोस्ट बेसिक डिप्लोमा कोर्स हेतु प्रदेश के 6 नर्सिंग महाविद्यालयों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा एवं सागर में अकादमिक सत्र 2021-22 हेतु कुल 420 सीट की मान्यता प्रदान की गई हैं।

पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु बीएससी एवं पोस्ट बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण छात्राओं का प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि हम निरंतर मेडिकल के क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की किसी को समस्या नहीं आने दी जाएगी और जल्द ही अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article