MP Land Acquisition:भोपाल में पश्चिमी 4 लेन बायपास के लिए 557 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, निर्माण से 1 घंटा कम होगा टाइम

Madhya Pradesh Bhopal Western Bypass Land Acquisition: मध्यप्रदेश के भोपाल में पश्चिमी 4 लेन बायपास निर्माण के लिए 25 गांव की 557 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यह बायपास करीब 35.60 किलो मीटर लंबा होगा। इससे एक घंटे का टाइम कम हो जाएगा।

MP Land Acquisition

MP Land Acquisition

हाइलाइट्स

  • बायपास के पुराने रूट में किया संधोशन
  • पहले ज्यादा लंबा हो रहा था बायपास
  • 9 माह सर्वे के बाद नया रूट फाइनल

MP Bhopal Western Bypass Land Acquisition: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में पश्चिमी 4 लेन बायपास निर्माण (bypass construction) के लिए 25 गांव की 557 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यह बायपास (bypass construction) करीब 35.60 किलो मीटर लंबा होगा। इससे एक घंटे का टाइम कम हो जाएगा। लगभग 9 महीने के सर्वे के बाद नया रूट फाइनल हुआ है।

मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPRDC) और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया जाएगा कि करीब 6 से 8 महीने में ​अधिग्रहण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसपर करीब 470 करोड़ का खर्च आएगा। रायसेन कलेक्टर (Raisen Collector) के खाते में जमा 100 करोड़ रुपये अब भोपाल कलेक्टर (Bhopal Collector) के खाते में आएंगे। कोलार (Kolar) और हुजूर एसडीएम (Hujur SDM) गांवों और खसरों की विस्तृत जानकारी दर्ज कर नोटिफिकेशन (Notification) जारी करेंगे।

[caption id="attachment_877082" align="alignnone" width="1100"]MP Land Acquisition 9 महीने के सर्वे के बाद भोपाल में पश्चिमी 4 लेन बायपास का नया रूट फाइनल हुआ है।[/caption]

वन विभाग से मंजूरी लेना बाकी

इस बायपास (bypass construction) के बीच वन समेत अन्य विभागों की जमीन आ रही है। निर्माण से पहले विभागों से मंजूरी ली जाएगी। मंजूरी मिलते ही जमीन अधिग्रहण (land acquisition) के साथ निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। इस बायपास के बनने से भोपाल के यातायात में सुधार होने की उम्मीद है।

अभी रूट पर डेढ़ घंटा लग रहा

  • यह 4-लेन बायपास रतनपुर सड़क से शुरू होगा।
  • कोलार-रातीबड़ होकर भोपाल-देवास रोड से गुजरेगा।
  • यह बायपास फंदा कलां तक 35.60 किलोमीटर लंबा होगा।
  • इसके निर्माण से यात्रा का समय 30 मिनट हो जाएगा।
  • अभी इस रूट पर डेढ़ घंटे का समय लग रहा है।

आगे क्या ?

  • नोटिफिकेशन के बाद 30 दिनों का समय दिया जाएगा।
  • जिसमें दावे-आपत्तियाँ दर्ज कराई जा सकती हैं।
  • इसके बाद, धारा-19 और 21 का प्रकाशन किया जाएगा।
  • प्रभावित लोगों को कलेक्टर गाइडलाइन से दोगुना मुआवजा दिया जाएगा।

ऐसा होगा ढांचागत विकास

ढांचागत विकास विवरण
यह बायपास 4 लेन का होगा
दोनों ओर 9-9 मीटर चौड़े पेव्हड शोल्डर
और सर्विस रोड भी होंगी
बायपास पर 4 ग्रेड सेपरेटर
3 फ्लाईओवर का निर्माण होगा
1 रेलवे ओवर ब्रिज (ROB)
4-5 अंडरपास का निर्माण किया जाएगा

MP Land Acquisition

यह खबर भी पढ़ें: MP Rain Alert: इंदौर, उज्जैन संभाग में नया मजबूत सिस्टम एक्टिव, आज से तीन तक भारी बारिश की चेतावनी, भोपाल भीगा

टाइगर रिजर्व-वन्यजीव सुरक्षा

  • इस नए रूट में रातापानी टाइगर रिजर्व (Ratapani Tiger Reserve) के बफर जोन का कम एरिया शामिल किया गया है।
  • बफर जोन का पहले 6.1 किमी रूट आ रहा था।
  • अब 5.45 किमी का रूट बफर जोन से गुजरेगा।
  • वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए 7 स्थानों पर एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी।
  • ये सड़कें पूरी तरह से साउंड प्रूफ होंगी।
  • इनके नीचे से बाघ और अन्य वन्यजीव गुजर सकेंगे।

सुरक्षा के क्या होंगे इंतजाम?

सुरक्षा के मद्देनजर सड़क के दोनों ओर 10 मीटर ऊंची फेंसिंग लगाई जाएगी।
इन 7 वाया-डक्ट (एलिवेटेड रोड) को बनाने में लगभग 300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

यह खबर भी पढ़ें: Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: मध्यप्रदेश के 83 लाख किसानों के खातों में आज आएंगी दूसरी किस्त की राशि

परियोजना का मॉडल और संरचना

यह 4 लेन बायपास हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल पर बनेगा।
निर्माण की 60% राशि मेसर्स पीएनपी इंफ्राटेक लिमिटेड लगाएगी।
राज्य सरकार 40% राशि दो साल के अंदर किस्तों में देंगी।
बायपास का 15 साल तक कंपनी को रखरखाव करना होगा।

टोल नाका बनेगा

इस रूट पर टोल नाका बनाया जाएगा।
जिसकी राशि MPRDC के खाते में जमा होगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Police Dial 112: एमपी में बंद हो जाएंगे 10 आपातकालीन नंबर, डायल 112 नंबर पर मिलेंगी पुलिस, एम्बुलेंस समेत सभी सेवाएं

MP Police Dial 112

Madhya Pradesh (MP) MP Police Dial 112 Details Update: मध्यप्रदेश में अब आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए अलग-अलग नंबर याद रखने की जरूरत नहीं है। आज यानी गुरुवार, 14 अगस्त 2025 से मध्यप्रदेश में डायल 112 सेवा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही अब तक चल रहे 10 आपातकालीन नंबर बंद हो जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article