MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अचानक बदला मौसम, भोपाल-रायसेन में तेज आंधी के साथ बारिश, 35 जिलों में अलर्ट जारी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है, कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में ओले गिरने और आंधी का अलर्ट भी जारी किया है।

mp barish mousam

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश में कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का दौर जारी।
  • भोपाल सहित कई इलाकों में बिजली गुल और पेड़ गिरे।
  • मौसम विभाग ने 7 जिलों में किया अलर्ट जारी।

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली और कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का दौर जारी रहा। राजधानी भोपाल में रात करीब 9:30 बजे अचानक तेज आंधी चली, जिसके बाद भारी बारिश हुई। इस दौरान शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और कुछ जगहों पर पेड़ भी गिर गए।

भोपाल के विभिन्न इलाकों में तेज आंधी का असर 

publive-image

भोपाल के अयोध्या बायपास, कोलार रोड, करोंद, रायसेन रोड, तुलसी नगर लिंक रोड, चार इमली, बावड़िया कलां, अवधपुरी, शाहपुरा, कटारा और होशंगाबाद रोड समेत कई इलाकों में तेज आंधी ने उत्पात मचाया। मौसम विभाग ने बताया कि आंधी की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रही।

रायसेन और राजगढ़ में बारिश से मिली राहत 

Raisen

रायसेन और राजगढ़ जिले के ब्यावरा में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

मौसम विभाग का अलर्ट 

publive-image

मौसम विभाग ने झाबुआ, मंदसौर, भोपाल, विदिशा, गुना, उज्जैन और आगर जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

अन्य जिलों में हल्की आंधी और बारिश का अनुमान 

इसके अलावा रतलाम, धार, नीमच, शाजापुर, सीहोर, रायसेन में हल्की आंधी के बने रहने की संभावना है। मध्यरात्रि में अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर, सागर, दमोह, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, कटनी और पन्ना जिलों में भी तेज आंधी और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

Bhopal Power Cut 23 May: भोपाल में शुक्रवार को कई इलाकों में नहीं आएगी बिजली, 3 से 6 घंटे तक कटौती, देखें पूरी लिस्ट

Bhopal Power Cut 23 May electricity shutdown maintenance MPPKVVCL

भोपाल में 23 मई शुक्रवार को कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 3 घंटे और कुछ इलाकों में 6 घंटे तक की बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से 50 से ज्यादा इलाकों में पावर सप्लाई प्रभावित होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article