Advertisment

Saurabh Sharma: 52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश वाले सौरभ शर्मा को जमानत, 60 दिन में भी चालान पेश नहीं कर पाई लोकायुक्त पुलिस

Saurabh Sharma bail bhopal gold case: मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित आरटीओ घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा समेत तीनों आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई है।

author-image
BP Shrivastava
Saurabh Sharma bail

Saurabh Sharma bail bhopal gold case: मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित आरटीओ घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा समेत तीनों आरोपियों को कार्ट से जमानत मिल गई है। इसकी वजह, निर्धारित समय सीमा 60 दिन में लोकायुक्त पुलिस द्वारा कोर्ट में चालन पेश ना करना रही। जिससे तीनों आरोपियों को बड़ी राहत मिली है। मामले में लोकायुक्त की विशेष न्यायाधीश राम प्रताप मिश्र ने यह आदेश दिए हैं। हालांकि, सौरव शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। ईडी द्वारा दर्ज मामले में इन तीनों को जेल में ही रहना पड़ेगा।

Advertisment

सौरभ शर्मा के पास से मिली बेशुमार संपत्ति

यहां बता दें, भोपाल में जंगल में मिली सौरभ शर्मा की कार से 52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश पकड़ा गया था। इसके बाद छापामार कार्रवाई में सौरभ शर्मा की 100.36 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। जिसमें उसके कई रिश्तेदारों, सहयोगियों के नाम पर संपत्ति जुटाने के दस्तावेज मिले हैं।

लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही पर सवाल?

इस पूरे मामले में एक ही बात सबसे ज्यादा परेशान करने वाली है, वह है लोकायुक्त पुलिस की की कार्रवाई। मामले में जमानत मिलने के पीछे 60 दिन में भी लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ चालान पेश नहीं करना है। जिसका नतीजा यह हुआ कि कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जमानत दे दी।

ऐसे हुई सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी

मामले में सौरभ शर्मा को नाटकीय घटनाक्रम के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस समेत कई जांच एजेंसियों कार्रवाई कर रहीं हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की भी कार्रवाई जारी है। इन सभी एजेंसियों ने सौरभ शर्मा के अवैध संपत्ति एकट्ठा करने और काली कमाई के स्रोतों की जांच शुरू की है।

Advertisment

कुछ महीने पहले सौरभ का नाम तब सुर्खियों में आया था, जब ग्वालियर पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, साथ ही उसकी मां उमा शर्मा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इस केस में कई तरह की जांच की जा रही है, जो दर्शाती है कि सौरभ शर्मा का मामला कितना जटिल और बहुआयामी है।

ये भी पढ़ें:  MP में मुस्लिम प्रोफेसर की बदतमीजी: भगवान की रंगोली पैरों से मिटाई, वीडियो वायरल, ABVP ने किया विरोध प्रदर्शन

ये एजेंसियां कर रही जांच

  • ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) सौरभ शर्मा के मनी ट्रेल और संपत्तियों की जांच कर रही है। ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सौरभ शर्मा ने अपनी संपत्ति को कहां और कैसे अर्जित किया।
  • आयकर विभाग ने सौरभ के दोस्त चेतन सिंह की कार से मिले 52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ रुपए की जांच शुरू की है। यह कैश और गोल्ड किस स्रोत से आया, यह जांच का मुख्य विषय है।
  • लोकायुक्त पुलिस इस बात की जांच कर रहा है कि सौरभ शर्मा ने अपनी आय से ज्यादा संपत्ति कैसे बनाई।
  • डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) इस मामले की जांच कर रहा है कि क्या जो गोल्ड बरामद हुआ है, वह कानूनी तरीके से हासिल किया गया है या नहीं। इसके अलावा, काली कमाई को एक कॉलोनी बनाने में खपाए जाने का कनेक्शन भी इन एजेंसियों को मिला है, जो इस केस को और गंभीर बना रहा है।
Advertisment

MP में कर्मचारियों के भत्तों में इजाफा: जानें अब किस शहर में कितना मिलेगा HRA, मृत्यु पर परिवार को कितनी मिलेगी राशि

MP Govt Employees Allowances increased

MP Govt Employees Allowances Increased: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के विभिन्न भत्तों में इजाफा किया है। प्रदेश के करीब साढ़े सात लाख कर्मचारियों का परिवहन और गृह भाड़ा भत्ता (House Rent Allowance ) 15 साल बाद बढ़ाया गया है। इसके अनुसार अब कर्मचारियों को 200 रुपए की जगह 384 रुपए परिवहन भत्ता (ट्रांसपोर्ट अलाउंस) दिया जाएगा। इसकी मंजूरी मंगलवार, 1 अप्रैल को मोहन कैबिनेट ने दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Saurabh Sharma Case saurabh sharma Saurabh Sharma bail bhopal gold case MP rto scam MP lokayukta police challan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें