Advertisment

भोपाल में आसमान छुएंगे प्रॉपर्टी के दाम: 1 अप्रैल से लागू होगी नई कलेक्टर गाइडलान, इन जगहों पर सबसे महंगी होगी जमीन.!

Bhopal Property Rate Hike: भोपाल में 1 अप्रैल 2025 से प्रॉपर्टी दरों में औसतन 18% की वृद्धि होने जा रही है। इससे पहले ही रजिस्ट्री कार्यालयों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। छुट्टियों के दिन भी कार्यालय देर रात 10 बजे तक खुले हुए हैं और लगातार रजिस्ट्री का काम किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, पहले जहां प्रतिदिन 300-400 रजिस्ट्रियां होती थीं, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 1200-1500 प्रतिदिन तक पहुंच गई है।

author-image
Ashi sharma
Bhopal Property Rate Hike

Bhopal Property Rate Hike

Bhopal Property Rate Hike: भोपाल में 1 अप्रैल 2025 से प्रॉपर्टी दरों में औसतन 18% की वृद्धि होने जा रही है। इससे पहले ही रजिस्ट्री कार्यालयों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Advertisment

छुट्टियों के दिन भी कार्यालय देर रात 10 बजे तक खुले हुए हैं और लगातार रजिस्ट्री का काम किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, पहले जहां प्रतिदिन 300-400 रजिस्ट्रियां होती थीं, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 1200-1500 प्रतिदिन तक पहुंच गई है।

क्यों बढ़ी भीड़?

वर्तमान समय को प्रॉपर्टी खरीद के लिए सबसे उपयुक्त माना जा रहा है, क्योंकि नई गाइडलाइन लागू होने के बाद दामों में उछाल आने की संभावना है। कलेक्टर द्वारा प्रस्तावित नई दरों में शहर की 1283 लोकेशन्स को शामिल किया गया है, जहां दरों में 5% से लेकर 300% तक की वृद्धि हो सकती है। इसके चलते प्रॉपर्टी बाजार में हलचल बढ़ गई है और क्रेडाई सहित कई रियल एस्टेट संगठनों ने इसका विरोध किया है।

यह भी पढ़ें- 1 अप्रैल से बदल जाएंगे टैक्स, बैंकिंग, FD और UPI से जुड़े ये 10 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Advertisment

अगले दो दिन और बढ़ेगी दबाव

रजिस्ट्री विभाग ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अपने परिचालन समय को बढ़ा दिया है। जिला उप-पंजीयक आरके गुप्ता के अनुसार, 30 और 31 मार्च को रजिस्ट्री की संख्या 2000 प्रतिदिन तक पहुंच सकती है, क्योंकि लोग मौजूदा दरों पर जल्द से जल्द संपत्ति खरीदना चाहते हैं।

क्या कहती है नई गाइडलाइन?

केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड ने जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई गाइडलाइन रेट्स को स्वीकार कर लिया है, जो 1 अप्रैल से लागू होगी। हालांकि, क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज सिंह मीक ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह प्रक्रिया वैज्ञानिक और पारदर्शी नहीं है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, सर्किल रेट्स का निर्धारण वास्तविक बाजार मूल्य के आधार पर होना चाहिए, न कि अनुमानों पर।

तीन मुख्य मुद्दे

  • पारदर्शिता का अभाव- दरों में वृद्धि के औचित्य का कोई सार्वजनिक रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।
  • उपबंधों में कोई बदलाव नहीं- इससे अप्रत्याशित वित्तीय बोझ बना रहेगा।
  • वास्तविक मांग न होने के बावजूद वृद्धि- इससे आवास योजनाएं भी प्रभावित हो सकती हैं।
Advertisment

क्रेडाई की मांग

क्रेडाई ने सरकार से आग्रह किया है कि दरों की समीक्षा एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति द्वारा कराई जाए, डेटा को सार्वजनिक किया जाए और जब तक प्रक्रिया पारदर्शी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी वृद्धि को स्थगित किया जाए।

यह भी पढ़ें- विक्रम यूनिवर्सिटी को मिला नया नाम, सीएम मोहन यादव को मिला डी.लिट.सम्मान

मध्य प्रदेश bhopal news एमपी न्यूज भोपाल न्यूज़ क्रेडाई प्रॉपर्टी रेट बढ़ोतरी भोपाल प्रॉपर्टी रेट भोपाल कलेक्टर गाइडलाइन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें