आज इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल: रोहितनगर, सर्वधर्म-मंदाकिनी कॉलोनी सहित 30 से ज्यादा इलाकों में कटौती का असर

Mp Bhopal Power Cut: आज इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल: रोहितनगर, सर्वधर्म-मंदाकिनी कॉलोनी सहित 30 से ज्यादा इलाकों में कटौती का असर

Mp Bhopal Power Cut

Mp Bhopal Power Cut

Mp Bhopal Power Cut: आज राजधानी भोपाल में 30 से ज्यादा इलाकों में कम से कम 4 से 7 घंटे तक बिजली गुल रहेगी. बता दें इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी.जिस वजह से इन इलाकों में (Power cut in bhopal) बिजली बाधित रहेगी.

जानकारी कि मानें तो भोपाल के रोहित नगर, सर्वधर्म, मंदाकिनी कॉलोनी, जानकी रेसिडेंसी, शालीमार गार्डन जैसे रहवासी इलाकों में बिजली गुल रहेगी.

इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली 

सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक

आकृति इन्क्लेव, रुद्राक्ष पार्क, इंडस गार्डन टाउन, रोहित नगर, आदि परिसर, कमला पार्क, भोईपुरा, गिन्नोर रोड, हाथी खाना, बैंड मास्टर चौराहा और आस पास इ इलाकों में बिजली गुल रहेगी.

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

रिवेरा टावर, सुरुचि नगर, निवेश नगर और आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी.

सुबह 10 से दोपहर 5 बजे तक

मंदिकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, गुरु कृपा टावर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेसीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ओर्चेड, सर्वधर्म ए एवं बी सेक्टर, शालीमार गार्डन, शालीमार पार्क और आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी.

ये भी पढ़ें: Politics News: आज जारी होगी Congress की सूची, रायपुर दक्षिण से प्रमोद दुबे का नाम लगभग तय

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article