MP Bhopal News : "बाबू लाल गौर" पर जमीन विवाद को लेकर युवक ने लगाए गंभीर आरोप, कहा सबको खरीद लिया है, देखें वीडियो

MP Bhopal News : "बाबू लाल गौर" पर जमीन विवाद को लेकर युवक ने लगाए गंभीर आरोप, कहा सबको खरीद लिया है, देखें वीडियो mp-bhopal-news-young-man-made-serious-allegations-on-babu-lal-gaur-regarding-land-dispute-said-he-has-bought-everyone-watch-video-pds

MP Bhopal News :

भोपाल। MP Bhopal News : राजधानी भोपाल में फिर एक गरीब परिवार दबंगों के कारण बेवस नजर आया है। जहां परिवार दावा कर रहा है कि कुछ लोगों द्वारा उसकी 70 साल पुरानी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। इसे लेकर पीड़ित ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह भोपाल में पुरानी जेल के पास स्थित पानी की टंकी पर अपनी मां के साथ बैठा दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के माध्यम से उसने कहा है कि उसकी जमीन पर कब्जाधारियों ने कब्जा कर लिया है। इस वीडियो में वह तहसीलदार, नजीरा बाद थाना का टीआई, बैरसिया तहसील के पटवारी, पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि इस मौके पर थाना जहाँगीराबाद पुलिस के साथ फायर अमला भी मौजूद है।

इन पर लगाया गंभीर आरोप - MP Bhopal News :
इस वीडियो ने पीड़ित ने गया सरपंच बाबूलाल गौर, देवा गौर, मोती लाल गौर, राधेश्याम गौर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्होंने थाने को खरीद लिया है। तहसीलदार मैडम को भी खरीद लिया है। मेरे आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। चार साल पहले मेरे भाई को जला दिया गया है। उसने कहा है कि मेरी इस शिकायत पर भोपाल कलेक्टर, तहसील, कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article