MP Bhopal News: चुनाव ड्यूटी में थे पुलिस दंपति, बेटी ने समाप्त की जीवन लीला

MP Bhopal News: चुनाव ड्यूटी में थे पुलिस दंपति, बेटी ने नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर समाप्त की जीवन लीला

MP Bhopal News: चुनाव ड्यूटी में थे पुलिस दंपति, बेटी ने समाप्त की जीवन लीला

भोपाल। MP Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां चुनाव ड्यूटी में लगे दंपति की 17 साल की बेटी ने बिल्डिंग की 9 वीं मंजिल से कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है।

घटना की सूचना पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने शव को जांच के लिए हमीदिया अस्पताल के मर्च्युरी में जांच के लिए भेज दिया गया था।

नानी के घर कई थी बेटी

घटना कमला नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। कमला नगर थाना की टीआई निरूपा पांडेय के अनुसार मृतिका चार इमली स्थित अपने घर से गुरूवार रात करीब पौने नौ बजे अपनी दादी से कमला नगर में नानी के यहां जाने की कहकर घर से निकली थी। वह नानी के घर गई। लेकिन नाना-नानी घर पर नहीं थे तो वह एक मंजिल और ऊपर गई और वहां से कूद गई।

नीचे खेल रहे बच्चों ने देखा

मृतिका जब बिल्डिंग से कूदी थी तो उस दौरान नीचे बच्चे खेल रहे थे। जैसे ही दंपति की बेटी नीचे गिरी। जिसे देखकर बच्चे भाग गए। आवाज सुनते ही बिल्डिंग के लोग बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी।

चुनाव ड्यूटी में थे पुलिस दंपति

जब ये घटना घटी तब माता-पिता दोनों घर पर नहीं थे। घटना की सूचना उन्हें दी गई। जिसके बाद मां तत्काल मौके पर पहुंची। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक डायरी मिली है। ऐसी भी बात सामने आई है कि बच्ची को प्रतिदिन डायरी लिखने का शौक था।

mp news, mp breaking news. mp election 2023, mp crime news, hindi news, bansal news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article