BHOPAL: शाहपुरा के प्रधान अर्बन लाइफ में रहने वाली मंत्रालय में पदस्थ मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की महिला अधिकारी रानी शर्मा ने 5 मंजिल से कूदकर खुदकुशी की। मृतका के पिता वेद राम शर्मा ग्वालियर के कोतवाली थाने में एसआई हैं।वहीं मृतका के पिता ने इस आत्महत्या के मामले में आईएएस अधिकारी पर प्रताड़ित के गंभीर आरोप लगाए हैं।
सीनियर आईएएस अफसर पर गंभीर आरोप
रानी शर्मा के पिता वेदराम शर्मा ने MPSIDC के सीनियर IAS अफसर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कुछ दिन पहले मैं बेटी से मिलने भोपाल गया था. उसने मुझे ऑफिस में प्रताड़ना की बात बताई थी. इस पर मैंने उसे नौकरी छोड़कर ग्वालियर चलने के लिए कहा था. उन्होंने कहा बेटी प्रिंसिपल सेक्रेटरी के ऑफिस में मैनेजर के पद पर थी. उसे ऑफिस में प्रताड़ित किया जा रहा था. उससे कहा जा रहा था कि तुम काम नहीं कर पाओगी, तो तुम्हें नौकरी से निकाल देंगे. उसे इतना काम दिया जा रहा था कि बेटी 5:00 बजे के बाद भी रात 8:00 बजे तक ऑफिस में बैठी रहती थी. उन्होंने कहा बेटी को जिसने प्रताड़ित, परेशान किया उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.